शुभमन गिल (सौ. डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: जोशीले युवा खिलाड़ियों को बीसीसीआई पहले भी टीम इंडिया का नेतृत्व देता रहा है। नवाब पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव व रवि शास्त्री इसकी मिसाल हैं। अब 25 वर्षीय शुभमन गिल को टेस्ट कप्तान बनाया गया है जिनके नेतृत्व में टीम इंडिया इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जिस तरह सचिन को मास्टर ब्लास्टर और विराट को किंग कोहली कहा जाता था वैसे ही शुभमन गिल ‘कूल बडी’ कहलाते हैं। यह फैसला अकस्मात नहीं हुआ। चयन समिति के अध्यक्ष अजीत आगरकर ने कहा कि हमने पिछले वर्ष या उससे भी पहले से टेस्ट टीम नेतृत्व के लिए गिल पर नजर रखना शुरू कर दिया था।
वह इस काम के लिए सबसे उपयुक्त है जो काफी दबाव झेल सकता है। निश्चित रूप से इंग्लैंड दौरे में शुभमन गिल के सामने काफी चुनौतियां रहेंगी क्योंकि टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज उपलब्ध नहीं हैं। कप्तान के रूप में टीम को जीत के लिए प्रेरित व उत्साहित करना और खुद मजबूती से बल्लेबाजी करना उनकी जिम्मेदारी होगी। वैसे टीम की बैटिंग साइड मजबूत मानी जा सकती है क्योंकि इसमें गिल के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं। साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन से भी उम्मीद की जा सकती है।
आलराउंडर में शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव व वाशिंगटन सुंदर का समावेश है जबकि तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह शामिल हैं। इस टीम को इंग्लैंड के मौसम से तालमेल बिठाना होगा तथा अपना फार्म और फिटनेस कायम रखनी होगी। इंग्लैंड की टीम जीत का लक्ष्य रखकर बाजबॉल शैली में तेजी से स्कोर करती है। उसे दबाव में लाने की जिम्मेदारी हमारे गेंदबाजों की होगी। बुमराह से काफी उम्मीद है। उपकप्तान ऋषभ पंत सुझारू खिलाड़ी हैं। करुण नायर को 8 वर्ष बाद राष्ट्रीय टीम में लिया गया है। उनसे नतीजा देने की अपेक्षा रहेगी।
भारत ने 18 वर्ष पूर्व राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज जीती थी अब शुभमन गिल से उम्मीद है कि वह ऐसा कर दिखाएं। घरेलू मैचों में सफल रहे गिल को इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड में अपने हुनर की धाक जमानी होगी। चयकर्ताओं ने एक युवा टीम को चुना है फिर भी रवींद्र जडेजा और पंत जैसे सीनियर खिलाड़ी मैदान पर निर्णय लेने में कप्तान गिल की मदद कर सकते हैं। गिल ने अब तक 32 टेस्ट मैचों में 35 के औसत से 1893 रन बनाए हैं।
लेख-चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा