
BJP के पास जीत का प्लान (सौ, डिजाइन फोटो)
नवभारत डिजिटल डेस्क: पड़ोसी ने हमसे कहा, ‘निशानेबाज, बिहार चुनाव की जीत से बीजेपी बल्ले-बल्ले है। अब उसके निशाने पर बंगाल है। उसके नेताओं को पूरा भरोसा है कि ममता की छांव में पल रहे बंगाल से घास-फूस की तरह तृणमूल कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। मोदी मैजिक से प्रभावित बीजेपी कार्यकर्ताओं के दिल से आवाज उठ रही है- मन में है विश्वास पूरा है विश्वास, हम होंगे कामयाब एक दिन!’
हमने कहा, ‘बिहार में सिर्फ 2 चरणों में चुनाव निपट गया जबकि बंगाल में 6-7 चरण में इलेक्शन करवाना पड़ता है। वजह यह है कि बंगाल में जमकर चुनावी हिंसा होती है और बम फूटते हैं। चुनाव आयोग के लिए वहां चुनौतियां ही चुनौतियां हैं। वहां बीजेपी कार्यकर्ताओं को जान हथेली पर रखकर काम करना पड़ता है।’
पड़ोसी ने कहा, ‘निशानेबाज, यह सब पुरानी बातें हो गईं। अब बीजेपी के पास चुनाव जीतने का शानदार फार्मूला मौजूद है जिसे वह चाहे तो पेटेंट करा सकती है। उसे मालूम है कि यूपी का ‘जय श्रीराम’ नारा दुर्गा पूजावाले बंगाल में काम नहीं करेगा। ममता के पास मुस्लिम वोटर हैं जो बीजेपी को वोट नहीं देते। इतने पर भी बीजेपी अपनी प्लानिंग में लगी हुई है। जब बंगाल विधानसभा चुनाव आएगा तब प्रधानमंत्री मोदी गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर जैसी लंबी दाढ़ी बढ़ा लेंगे। बांग्ला भाषा के कुछ वाक्य बोलकर भाषण की शुरूआत करेंगे तथा अपनी सभाओं में ममता बनर्जी को ‘दीदी ओ दीदी’ कहकर ललकारेंगे।’
ये भी पढ़ें– नवभारत विशेष के लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें
हमने कहा, ‘यह दांवपेंच पुराने हो गए। अब मोदी-शाह और उनकी पार्टी को कोई नया फंडा आजमाना होगा।’ पड़ोसी ने कहा, ‘बीजेपी के पास हर ताले की चाबी मौजूद है। पिछली बार 2021 के विधानसभा चुनाव में उसने टीएमसी में बगावत करवाई थी और शुभेंदु अधिकारी व उनके छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी को अपने पाले में खींच लिया था। बीजेपी सिर्फ नारियल नहीं, राज्यों की पार्टियां भी फोड़ा करती है। विभीषण या जयचंद किसी भी पार्टी में मिल जाते हैं। एसआईआर से लाखों वोटरों के नाम काटे जाते हैं इसके अलावा चुनाव के ठीक पहले वह महिलाओं के खाते में करोड़ों की रकम जमा करवा देती है। हर लेडी के अकाउंट में सीधे 10,000 डालो और वोट पक्के समझो। चुनाव आयोग के पास उस ओर देखने का चश्मा नहीं है। यह है बीजेपी की जीत का आजमाया हुआ फार्मूला!’
लेख-चंद्रमोहन द्विवेदी के द्वारा






