वैशाख माह उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Vaishakh Month Remedies: 13 अप्रैल 2025 से वैशाख महीना शुरू हो गया है और 12 मई 2025 को समाप्त होगा। हिन्दू धर्म में वैशाख माह सबसे पवित्र और शुभ महीनों में से एक माना जाता है। इस महीने भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मान्यता है कि वैशाख मास में पवित्र नदियों में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते है। इसे जगत के पालनहार भगवान विष्णु का प्रिय मास माना जाता है।
बता दें कि वैशाख महीने का एक नाम माधव मास भी है। शास्त्रों में वैशाख महीने के दौरान किये जाने वाले बहुत-से यम-नियम आदि का जिक्र भी किया गया है यानी वैशाख महीने की पूर्णिमा तक ये यम-नियम आदि चलेंगे। अब बात करते हैं वैशाख महीने के दौरान किए जाने वाले विशेष उपायों के बारे में जिन्हें करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
वैशाख माह में कौन से उपाय करना शुभ जानिए :
करियर में मिलेगी सफलता
अगर आप अपने करियर में सफलता चाहते हैं तो वैशाख महीने में भगवान विष्णु के माधव स्वरूप की पूजा करें। साथ ही भगवान के केशव और गोविंद नाम का ध्यान करें। ध्यान रखें कि भगवान के एक नाम का ध्यान न करें, बल्कि तीन नामों का ध्यान करना अधिक फायदेमंद होता है। इससे आपके करियर में आ रही रुकावटें दूर होंगी और आप अपने हर काम में सफल होंगे।
वैवाहिक जीवन की खुशहाली
जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल बनाये रखने के लिए, वैशाख महीने के दौरान आप श्री विष्णु के माधव स्वरूप के साथ भगवान के श्रीधर और पद्मानाभ स्वरूप का भी ध्यान करें और तुलसीपत्र लगी हुई मीठाई का भगवान को भोग लगाएं। प्रतिदिन मिठाई का भोग नहीं लगा सकते, तो मिश्री के साथ तुलसीपत्र भगवान को अर्पित करें।
परेशानियों से मुक्ति
अगर जीवन में कोई संकट आ रहा है तो वैशाख महीने में भगवान विष्णु को पंचामृत का भोग अर्पित करें और उसमें तुलसी पत्र डालें। साथ ही माधव स्वरूप के साथ दामोदर और नारायण का ध्यान करें। इस उपाय से संकट दूर होते हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है।
आर्थिक स्थिति बेहतर
अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर करने के लिए आपको वैशाख महीने के दौरान श्री विष्णु के माधव स्वरूप के साथ गोविंद और नारायण का ध्यान करना चाहिए। साथ ही श्री हरि को आटे से बनी पंजीरी में तुलसी दल डालकर भोग लगाना चाहिए।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
शत्रुओं से छुटकारा
शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए और दोस्तों का साथ बनाये रखने के लिए आपको वैशाख महीने में श्री विष्णु के माधव स्वरूप के साथ केशव और दामोदर का ध्यान करना चाहिए। साथ ही भगवान विष्णु की तुलसीदल से पूजा करनी चाहिए।