फिटकरी के उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Vastu For Prosperity: वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप वास्तु दोष का सामना कर रहे हैं तो चाहकर भी सफलता हासिल नहीं कर पाते। वास्तु दोष की वजह से व्यक्ति को न केवल असफलता का सामना करना पड़ता है बल्कि कई अन्य परेशानियां भी घेर लेती हैं। ऐसे में खुद से निराश होने के बजाय वास्तु दोष से बचने के लिए वास्तु शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय जरूर अपनाने चाहिए।
वास्तु शास्त्र में फिटकरी को नकारात्मक ऊर्जा हटाने और घर के वास्तु दोष दूर करने इस्तेमाल किया जाता है। कई लोग इसे पानी शुद्ध करने या साफ-सफाई के लिए जानते हैं, लेकिन फिटकरी का महत्व घर में शांति, सुख-समृद्धि और धन-संपदा बढ़ाने में भी बहुत बड़ा है।
अगर आपके घर में वास्तु दोष, आर्थिक तंगी, बुरी नजर या तनाव जैसी समस्याएं बनी रहती हैं, तो ऐसे में फिटकरी के सरल उपायों से आप इन परेशानियों से निजात पा सकते है।
वास्तु विशेषज्ञ के अनुसार, वास्तु संबंधी समस्या है तो उसे दूर करने को लिए आज ही 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे घर या ऑफिस के हर कमरे या कोने में रख दें। इससे विभिन्न वास्तु संबंधी समस्याओं से होने वाली परेशानियों में कमी आएगी। साथ ही सुख-शांति के साथ धन-संपदा में भी वृद्धि होगी।
धन से जुड़ी बाधाएं दूर के लिए फिटकरी का एक टुकड़ा काला, लाल या सफेद कपड़ा में बांधकर तिजोरी या धन रखने वाली जगह पर रख दें। फिटकरी के इस उपाय को करने से धन से जुड़ी बाधाएं दूर हो जाती है। साथ ही आपके धन में भी वृद्धि होगी।
अगर आपको बुरे सपने आते हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए फिटकरी का ये उपाय करें। सोने से पहले काले कपड़े में फिटकरी बांधकर सिरहाने पर तकिये के नीचे रखें तो बुरे सपने नहीं आते हैं।
अपने व्यापार को बुरी नजर से बचाने और मुनाफा के लिए फिटकरी को काले में बांधकर घर या दुकान के मुख्य द्वार पर लटका दें। इस उपाय को करने से व्यापार में दिन दुगुनी रात चौगनी वृद्धि होती है।
ये भी पढ़ें-शनिवार का भूल से भी न खरीदें ये चीज़, वरना झेलना पड़ेगा शनिदेव का प्रकोप
50-100 ग्राम फिटकरी कटोरी में रखकर घर के हर कमरे के किसी कोने में रख दें। इस फिटकरी को 15-30 दिन में बदलते रहे। इस उपाय को करने से वास्तु दोष तो दूर होगा साथ ही धन-संपत्ति में भी बरकत होगी।