नवरात्रि की पहली रात पान पत्ते के ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Shardiya Navratri ke Upay 2025: नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि का आरंभ आज से शुरू हो गया है। हिन्दू धर्म में शारदीय नवरात्रि प्रमुख त्योहारों में से एक है। हर साल शारदीय नवरात्रि की शुरूआत आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होती है। मां दुर्गा के इन दिनों में जो भक्त सच्ची श्रद्धा के साथ मां की आराधना करते हैं मां दुर्गा उनकी झोली खुशियों से भर देती हैं।
ज्योतिषियों के अनुसार, नवरात्रि में यदि आप श्रद्धा और विधिपूर्वक कुछ विशेष उपाय करें, तो माता दुर्गा की कृपा से सौभाग्य, धन, स्वास्थ्य और सफलता के द्वार खुल सकते हैं। यह समय नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति और सकारात्मक ऊर्जा के संचार का श्रेष्ठ अवसर होता है।
कहते है नवरात्रि के 10 दिनों में आपको अलग उपाय आजमाने चाहिए। आइए ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी से जानें कि नवरात्रि के पहले दिन आपको माता शैलपुत्री को प्रसन्न करने के लिए कौन सा उपाय करना चाहिए।
ज्योतिर्विद पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी का कहना है कि, नवरात्रि का प्रथम दिन माता शैलपुत्री की पूजा के लिए समर्पित होता है। अगर आप आज के दिन रात को 8 बजे के बाद एक पान के पत्ते में 2 कपूर के टुकड़े और 2 लौंग डालकर जलाएं।
इससे निकलने वाले धुंए को पूरे घर में फैलने दें और माता शैलपुत्री से घर की खुशहाली की प्रार्थना करें। इस उपाय से आपके जीवन में आने वाली कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।
भोजराज द्विवेदी बताते हैं कि,नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री को प्रसन्न करने के लिए रात्रि में सबसे पहले स्नान कर लें और साफ वस्त्र पहनें। माता शैलपुत्री का रंग सफेद है तो आप सफेद वस्त्रों में ही यह उपाय करें।
पूजा के स्थान की अच्छी तरह से साफ करें और माता शैलपुत्री की प्रतिमा या तस्वीर किसी साफ चौकी पर स्थापित करें। अगर आपके घर में मां शैलपुत्री की प्रतिमा नहीं है तो माता दुर्गा की प्रतिमा रखें।
दीपक और धूपबत्ती जलाकर पूजा का प्रारंभ करें। अब पान का पत्ता लें और उसे धोकर सुखा लें। पान के पत्ते को एक मिट्टी की प्लेट में रखें और उसके ऊपर थोड़ा सा कपूर और लौंग का जोड़ा रखें।
पान के पत्ते में रखे कपूर को जलाएं और जब उसमे से धुआं उठने लगे, तब दोनों हाथ जोड़कर माता शैलपुत्री का ध्यान करें और उनकी प्रार्थना करें।
ये भी पढ़ें-नवरात्रि में भूल से भी न करें ये गलतियां, निष्फल चली जाएगी आपकी पूजा!
कहा जाता है कि,नवरात्रि की पहली रात पान के पत्ते का यह उपाय करते है तो इससे माता रानी की कृपा आप पर सदेव बनी रहेगी और जीवन में आने वाली हर मुश्किलों से बचाव होगा।