मंगलवार को करें ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Tuesday astrology remedies: हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन संकटमोचन, पवनपुत्र हनुमान जी हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है। धार्मिक मान्यता है कि, हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या का सागर माना जाता है और ऐसा कहा जाता है कि,हनुमान जी की शरण में जाने वाले भक्त हर प्रकार के भय, संकट और नकारात्मकता से मुक्त हो जाते है।
हनुमान जी को प्रसन्न करने और नकारात्मक ऊर्जाओं से अपनी रक्षा करने के लिए मंगलवार के दिन कुछ विशेष और अचूक उपाय करना बड़ा फलदायक बताया गया हैं। ऐसे में आज आइए जानते हैं इन शक्तिशाली उपायों के बारे में-
ज्योतिषयों एवं धर्म ग्रथों के अनुसार, हनुमान चालीसा की हर चौपाई में अद्भुत शक्ति समाई हुई है। भूत-प्रेत के भय को दूर करने के लिए यह सबसे सरल और प्रभावी उपाय हैं।
मंगलवार के दिन सुबह या शाम को स्नान के बाद हनुमान मंदिर में जाकर या घर के पूजा स्थल पर हनुमान जी की प्रतिमा के सामने 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।
ये है विशेष मंत्र: हनुमान चालीसा की यह चौपाई विशेष रूप से भय मुक्ति के लिए है
“भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महाबीर जब नाम सुनावै.” पाठ करते समय इस चौपाई पर विशेष ध्यान दें।
शास्त्रों के अनुसार, जहां राम होते हैं, वहां हनुमान जी अपने आप उपस्थित हो जाते हैं। हनुमान जी को श्रीराम का नाम अत्यंत प्रिय है।
इसके बाद, हनुमान जी को अर्पित किए गए सिंदूर (चोला का सिंदूर) से अपने माथे पर तिलक लगाएं। यह तिलक आपको नकारात्मक शक्तियों से सुरक्षा प्रदान करने वाले कवच का काम करेगा।
यदि आप किसी संकट से उबरना चाहते हैं या आपको डर है कि आप किसी घोर संकट में फंस सकते हैं तो बजरंग बाण का पाठ करें। कहा जाता है कि, यह बहुत ही प्रभावशाली एवं शक्तिशाली उपायों में से एक होता है।
मंगलवार के दिन हनुमान जी के सामने शुद्ध चमेली के तेल का दीपक जलाएं। इसके बाद, बजरंग बाण का पाठ करें।याद रखें, बजरंग बाण का पाठ एक बार शुरू करने के बाद, इसे लगातार 40 दिनों तक करना शुभ माना जाता है।
यह भी पढ़ें-गुरुवार को है ‘मार्गशीर्ष पूर्णिमा’, विधिवत पूजा से बटोर लीजिए पुण्य-प्रताप, जानिए क्यों है ये ख़ास
हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को उन्हें उनका प्रिय भोग अर्पित करें।मंगलवार के दिन हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। यह प्रसाद लोगों में बांटें और स्वयं भी ग्रहण करें। यह उपाय मानसिक शांति प्रदान करता है और नकारात्मक विचारों को दूर करता है।