देवउठनी एकादशी पर नहीं होगी शादियां (सौ. सोशल मीडिया)
Wedding on Dev Uthani Ekadashi: दिवाली के 11 दिन बाद देवउठनी एकादशी मनाई जाती है जो इस बार 1 नवंबर 2025 को रहेगी। इस दिन देव जाग्रत हो जाते है जिसके बाद शादी, ग्रह प्रवेश जैसे शुभ और मांगलिक कार्य शुरु हो जाते है। देवउठनी एकादशी पर बिना मुहूर्त के भी शादी संपन्न होती है इसे शुभ विवाह के रूप में माना जाता है। लेकिन इस बार देवउठनी एकादशी पर विवाह मुहूर्त नहीं है यानि इस दिन कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे।
माना जा रहा है कि, सूर्य की चाल शुभ कार्य होने के लिए रोड़ा बन रही है। यह स्थिति 15 दिन तक रह सकती है जिसके बाद 16 नवंबर से शादी शुरु हो जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जा रहा है कि जब तक सूर्य वृश्चिक में राशि नहीं होते, तब तक शादियां शुरू नहीं होती। हालांकि इस बार देवउठनी एकादशी 1 नवंबर को है, इस दौरान सूर्य तुला राशि में रहेंगे, जबकि 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे। यानि कि, सूर्य की चाल की वजह से 1 नवंबर को शादी नहीं होगी इस दौरान सूर्य तुला राशि में रहेंगे। 16 नवंबर को सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेंगे इसके बाद से शादी की शहनाइयां बजने लगेगी।
यहां पर देवउठनी एकादशी को लेकर ज्योतिष कहते है कि, सूर्य के चाल के कारण इस बार देवउठनी एकादशी पर शादियां नहीं होंगी. ज्योतिषाचार्य के अनुसार जैसे ही सूर्य वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे, शादियां शुरू हो जाएंगीं।
ये भी पढ़ें- ‘कार्तिक पूर्णिमा’ नवंबर के पहले हफ्ते ‘इस’ दिन, जानिए गंगा-स्नान और दान की महिमा
16 नवम्बर तक तुला संक्राति दोष के चलते विवाह के मुहुर्त 21 नवम्बर से शुरू होंगे। इस वर्ष विवाह के लिए ये रहेंगे मुहुर्त नवम्बर माह में 21, 22, 23, 24, 25, 26, दिसंबर में एक, चार, पांच, छह रहेंगे इसके बाद फरवरी में पांच, छह, आठ, दस, 12 व अप्रैल 15,20, 21,25, 26, 27, 28, 29 अप्रैल रहेंगे। मई में एक, तीन, पांच, छह, सात, आठ, 13, 14, जून माह में 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27,28, 29 शुभ लग्न रहेगा। जुलाई में एक, छह, सात, 11, व 12 नवम्बर में 21, 24, 25, 26, दिसंबर माह में दो, तीन, चार, पांच, छह दिसंबर में विवाह के शुभ लग्न होंगे।