छठ पूजा में ठेकुआ बनाने की रेसिपी
chhath puja 2024:लोक आस्था का महापर्व ‘छठ’पूजा हिंदू श्रद्धालुओं के लिए बड़ा महत्व रखता है। छठ हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि में मनाया जाता है। इस बार छठ पूजा कल यानी 5 नवंबर नहाय खाय से शुरु हो रही है। चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व का लोग बड़ी ही बेसब्री के साथ इंतजार करते हैं।
छठ पूजा का यह त्यौहार भगवान सूर्य देव और छठी मईया को समर्पित है। इस दिन महिलाएं जल में खड़े होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य देती हैं और अपनी संतान, परिवार की मंगल कामना के लिए प्रार्थना करती हैं।
छठ पूजा के पावन अवसर पर भगवान सूर्य की आराधना करने से समृद्धि एवं प्रगति की प्राप्ति होती है और मनुष्य का कल्याण होता है। छठ पूजा को सूर्य षष्ठी, डाला छठ, छठ पर्व, डाला पूजा आदि नामों से जाना जाता है।
इसे भी पढ़ें : शमी का पौधा लगाने को लेकर क्या कहता है ज्योतिष-विज्ञान, जानिए और देर न करें
छठ पूजा में गन्ना, फल और ठेकुआ का प्रसाद चढ़ाया जाता है। ठेकुआ से ही भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।फिर पारण के बाद आस पड़ोस और रिश्तेदारों को ठेकुआ का ही प्रसाद बांटा जाता है। लेकिन, जो लोग पहली बार छठ करने जा रहे हैं, उनके लिए हम ठेकुआ की बनाने की आसान सी विधि बताएंगे। इसकी मदद से आप घर में छठ का प्रसाद ठेकुआ सरलता से बना सकते हैं। आइए जानें छठ पर्व में चढ़ने वाली ठेकुआ प्रसाद बनाने की विधि
ठेकुआ प्रसाद बनाने की सामग्री
गेहूं का आटा – 500 ग्राम
गुड़ – 250 ग्राम
तलने के लिए शुद्ध घी
इलायची पिसी हुई 10 ग्राम
1 नारियल कद्दूकस किया हुआ
ठेकुआ प्रसाद बनाने बनाने की विधि
सबसे पहले गुड़ को छोटे- छोटे टुकड़ों में तोड़ लें। बड़े बर्तन में 1 कप पानी और गुड़ मिलाकर अच्छी तरह से उबालें। गुड़ की चाशनी को अच्छी तरह से छान लें।
गेहूं के आटे में अच्छी तरह से मिला लें। इस मिश्रण में कूटी इलायची और नारियल का बुरादा डालकर मिक्स करें। अब जरूरत के हिसाब से इसमें पानी मिलाकर आटा गूंथ लें।
आटे की छोटी-छोटी गोल आकार की लोई बना लें, कढ़ाई में घी डालकर गर्म करके ठेकुआ तलें। सुनहरी रंग की होने पर कढ़ाई से बाहर निकाल लें। आपका ठेकुआ प्रसाद तैयार है। अब इसे सूर्य देव और छठी मईया को चढ़ाए और प्रसाद को भक्तों के बीज बांटे।
इसे भी पढ़ें :सप्ताह में इन चार दिनों में न लगाएं तेल, कष्टमय हो जाएगा जीवन