योगिनी एकादशी पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
एकादशी व्रत हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता हैं। इस वर्ष योगिनी एकादशी 21 जून को हैं। यह व्रत को भगवान विष्णु की आराधना या उपासना के लिए जाना जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, एकादशी व्रत करने से पापों से मुक्ति मिलने के साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
कहा जाता है कि एकादशी के दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की कृपा प्राप करने के लिए तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करना फलदायक हो सकता है। ऐसे में आइए जानते है योगिनी एकादशी के दिन तुलसी से जुड़े इन उपायों के बारे में-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, योगिनी एकादशी के दिन आपको भगवान विष्णु की पूजा के साथ ही उनके भोग में तुलसी के कुछ पत्ते भी अवश्य डालने चाहिए। यह आसान सा कार्य आपको भगवान विष्णु की कृपा का पात्र बनाता है। हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि एकादशी से एक दिन पहले ही तुलसी के पत्ते तोड़कर रख दें।
एकादशी के दिन आपको तुलसी की पूजा भी अवश्य करनी चाहिए। इस दिन तुलसी के निकट दीपक और धूप जलाएं और तुलसी से जुड़े मंत्रों का जप करें। इसके बाद तुलसी की परिक्रमा भी आपको करनी चाहिए। पूजा के दौरान तुलसी को छूने से बचें और ना ही एकादशी के दिन तुलसी पर जल चढाएं।
घर के बाथरूम से जुड़ी हो सकती है आपके घर की समस्याएं और सुख-शांति, ज़रूर जानिए
‘महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी, आधि व्याधि हरा नित्यं, तुलसी त्वं नमोस्तुते’
‘वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी’
अगर आप योगिनी एकादशी के दिन तुलसी माता को 16 श्रृंगार अर्पित करते हैं तो वैवाहिक जीवन से जुड़ी सभी समसस्याओं का अंत हो सकता है। साथ ही जो लोग योग्य जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं वो भी इस उपाय को कर सकते हैं।
तुलसी के पास सूर्यास्त के बाद आपको दीपक अवश्य जलाना चाहिए। इस समय को प्रदोष काल कहा जाता है, इसे दौरान अगर आप तुलसी के पास दीपक जलाते हैं तो घर में सकारात्मकता आती है और जीवन में धन-धान्य और सुखों की आप प्राप्ति करते हैं।