मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल 2025
अगर मिथुन राशि के लोग अपने राशिफल के साथ-साथ ये जानना चाहते हैं कि 2025 आपके लिए कैसा रहेगा और इस साल आपके करियर और व्यापार की स्थिति कैसी होगी। साथ ही आपका प्रेम और वैवाहिक जीवन कैसे चलेगा तो आपको ज्योतिष व राशिफल के जानकार हनुमान मिश्र के द्वारा मिथुन राशि के लिए बतायी गयी जानकारियों को ध्यान से पढ़ना होगा। साथ ही उनके द्वारा बताये गए उपायों का ध्यान रखना होगा……
मिथुन राशि के लोगों का स्वास्थ्य
मिथुन राशि के राशिफल के अनुसार आने वाला साल स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पहले की अपेक्षा बेहतर होगा। यह पिछले 2 सालों की तुलनात्मक रूप में राहत देने वाला होगा। पिछले सालों की तुलना में इस वर्ष ग्रहों के गोचर काफी अच्छे रहने वाले हैं। बृहस्पति का गोचर साल की शुरुआत में थोड़ा सा कमजोर है। अतः मई मध्य के पहले पेट और जननांगों इत्यादि से संबंधित कोई समस्या यदि पहले से है तो उस मामले में सावधानी पूर्वक निर्वाह करना जरूरी रहेगा। अन्यथा नए सिरे से कोई स्वास्थ्य समस्या आने के योग नहीं हैं। वहीं मई के बाद इस तरह की समस्याएं होंगी तो भी धीरे-धीरे करके ठीक होने लगेंगी। हालांकि संतुलित दिनचर्या अपनानी तब भी जरूरी रहेगी। शनि का गोचर भी सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है, लेकिन यदि सीने के आसपास की तकलीफ पहले से है तो मार्च के बाद वह थोड़ी सी बढ़ सकती हैं। अर्थात् इस वर्ष सब कुछ ठीक रहे ऐसा तो नहीं है लेकिन पहले की समस्याएं कम होगी और नए सिरे से समस्याएं नहीं आएंगी। इसी कारण से हम इस साल को स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से तुलनात्मक रूप से बेहतर कह रहे हैं।
मिथुन राशि वालों की शिक्षा-दीक्षा
मिथुन राशि वालों के लिए नए साल में शिक्षा का योग बहुत उत्साही नहीं है, लेकिन उतना कमजोर भी नहीं है। शिक्षा के दृष्टिकोण से साल 2025 औसत परिणाम देने वाला हो सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई मध्य तक उच्च शिक्षा के कारक बृहस्पति ग्रह आपके द्वादश भाव में रहेंगे, जो विदेश अथवा जन्म स्थान से दूर रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए अच्छी मदद कर सकते हैं। हालांकि अन्य विद्यार्थियों को तुलनात्मक रूप से अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी। वहीं मई मध्य के बाद बृहस्पति आपके प्रथम भाव पर आ जाएंगे।
मिथुन राशिफल 2025 के अनुसार, गोचर शास्त्र का सामान्य नियम प्रथम भाव में बृहस्पति के गोचर को अच्छा नहीं मानता है लेकिन बड़े बुजुर्ग और शिक्षकों का आदर करने वाले विद्यार्थियों को बृहस्पति अच्छे परिणाम देता है। ऐसी स्थिति में यदि आप पूरे मनोयोग से अपनी विषय वस्तु पर ध्यान देंगे तो बृहस्पति आपकी बुद्धि को, आपके सीखने की क्षमता को और मजबूत करके आपको अच्छे परिणाम देना चाहेगा, अर्थात् कुछ सावधानियों को अपनाने की स्थिति में इस वर्ष आप शिक्षा के मामले में काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
मिथुन राशि के लिए व्यापार में अवसर
मिथुन राशि वालों के लिए व्यापार व्यवसाय से जुड़े मामलों में भी साल 2025 अच्छे परिणाम दे सकता है। साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक अपने जन्म स्थान से दूर रहकर व्यापार व्यवसाय करने वाले लोग अथवा विदेश से संबंधित काम करने वाले लोग, काफी अच्छे परिणाम प्राप्त कर सकेंगे। वहीं मई मध्य के बाद का समय सभी तरह के व्यापार व्यवसाय करने वाले लोगों को अच्छे परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। अच्छी योजना बनाकर काम करने की स्थिति में सामान्य तौर पर आपको अच्छे परिणाम मिलते रहेंगे। बुध का गोचर भी साल के अधिकांश समय आपका फ़ेवर करता हुआ प्रतीत हो रहा है।
मिथुन राशिफल 2025 के अनुसार, मार्च के बाद शनि का गोचर अपेक्षाकृत अधिक मेहनत लेने का संकेत कर रहा है। यानी कि इस साल मेहनत तुलनात्मक रूप से अधिक करनी पड़ सकती है लेकिन मेहनत के परिणाम आपको मिल जाएंगे। भले ही किसी काम में तुलनात्मक रूप से अधिक समय लगे लेकिन काम के सफल होने की भी अच्छी संभावनाएं प्रतीत हो रही हैं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि व्यापार व्यवसाय से जुड़े मामलों में साल 2025 सामान्य तौर पर अनुकूल परिणाम दे सकता है।
मिथुन राशि वालों के लिए नौकरी
मिथुन राशिफल 2025 के अनुसार नौकरी के दृष्टिकोण से साल 2025 मिले-जुले परिणाम दे सकता है। हालांकि साल की शुरुआत से लेकर मई मध्य तक बृहस्पति आपके नौकरी के स्थान को देखेगा। अतः नौकरी में किसी तरह की कोई बड़ी समस्या नहीं आएगी। इसके बावजूद भी अपनी नौकरी और नौकरी से मिलने वाली उपलब्धियां को लेकर मन में कुछ असंतोष रह सकता है। वहीं मई मध्य के बाद आप अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर ढंग से निभा सकेंगे और तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम भी प्राप्त कर सकेंगे। नौकरी में परिवर्तन इत्यादि करने के लिए साल 2025 अनुकूल कहा जाएगा। हालांकि इन सबके बीच ध्यान देने वाली बात यह रहेगी कि मार्च के बाद शनि का गोचर आपके कर्म स्थान पर जाएगा जो आपसे अधिक मेहनत करवा सकता है।
यदि आप मार्च के बाद नौकरी बदलते हैं तो आपका बॉस या आपके सीनियर थोड़े से बेरुखे स्वभाव वाले हो सकते हैं। वो अपने नियमों के प्रति जरूरत से ज्यादा सख्त हो सकते हैं। यह बात आपको शायद पसंद न आए। अतः नौकरी बदलने से पूर्व इन तमाम पहलुओं की पड़ताल करके अपने दिल और दिमाग की सुनते हुए ही परिवर्तन करना उचित रहेगा।
मिथुन राशि का आर्थिक पक्ष कितना मजबूत
मिथुन राशि के लोगों के लिए साल 2025 में आर्थिक पक्ष के लिए मिले-जुले परिणाम देने वाला हो सकता है। यद्यपि इस वर्ष आर्थिक मामले में कोई बड़ी परेशानी आने के योग नहीं हैं, इसके बावजूद भी आप अपनी उपलब्धियां को लेकर थोड़े से असंतुष्ट रह सकते हैं। आप जिस लेवल की मेहनत कर रहे हैं, उससे जो परिणाम मिलने चाहिए। शायद आर्थिक मामले में वैसे परिणाम आपको न मिल पाएं। यही कारण है कि आप अपनी उपलब्धियां को लेकर थोड़े से असंतुष्ट रख सकते हैं।
साल की शुरुआत से लेकर मई महीने के मध्य तक धन के कारक बृहस्पति आपके द्वादश भाव में रहेंगे, जो तुलनात्मक रूप से खर्चों को बढ़ाए रह सकते हैं। वहीं मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का गोचर तुलनात्मक रूप से बेहतर होगा। फलस्वरूप आपके खर्च धीरे-धीरे करके नियंत्रण में आने लगेंगे और आप अपनी आर्थिक व्यवस्था को मजबूत कर सकेंगे। यानी कि साल 2025 में आप आर्थिक मामले में मिले-जुले परिणाम प्राप्त कर सकेंगे।
मिथुन राशि वालों की लव लाइफ़
मिथुन राशि के लोगों के लिए प्रेम प्रसंग लाभकारी होगा। इस वर्ष आपके पंचम भाव पर किसी भी नकारात्मक ग्रह का प्रभाव लंबे समय तक नहीं है। पंचम भाव का स्वामी शुक्र भी साल के ज्यादातर समय अनुकूल स्थिति में रहने वाला है। इस कारण से प्रेम संबंध में अनुकूलता बने रहने की अच्छी संभावनाएं हैं। बृहस्पति के गोचर का सपोर्ट भी मई महीने के मध्य के बाद, प्रेम संबंध के मामले में अच्छा खासा रहेगा। हालांकि साल की शुरुआत से मई महीने के मध्य तक बृहस्पति का गोचर प्रेम संबंध के मामले में कोई मदद नहीं कर रहा है लेकिन इसके बाद अपनी पवित्र दृष्टि डालकर बृहस्पति आपको प्रेम संबंधों में अनुकूलता देगा।
इस साल नए-नए युवा हो रहे लोगों को मित्रों और प्रेम करने वाले लोगों और विशेषकर प्रेमी, प्रेमिका से जुड़ाव के योग मजबूत करने में बृहस्पति मददगार बनेगा। बृहस्पति पवित्र प्रेम के समर्थक हैं लिहाजा ऐसे लोग जो विवाह के उद्देश्य से प्रेम से जुड़ रहे हैं उनकी मनोकामना की पूर्ति भी संभव हो सकेगी।
मिथुन राशि वालों का वैवाहिक जीवन
मिथुन राशि वालों की वैवाहिक स्थिति और बेहतर होने के योग हैं। जिनकी आयु विवाह के योग्य हो चुकी है और वे एक जगह शादी करके सेटल होना चाह रहे हैं तो ऐसे लोगों के लिए यह साल काफी मददगार रह सकता है। विशेषकर मई महीने के मध्य के बाद देवगुरु बृहस्पति का गोचर आपके प्रथम भाव में होकर सप्तम भाव पर प्रभाव डालेगा। जहां बृहस्पति की स्वयं की राशि है, ऐसी स्थिति में विवाह के योग मजबूत होंगे। इस वर्ष जिनका विवाह होगा उनका जीवन साथी योग्य और बौद्धिक स्तर पर मजबूत रहेगा। वह किसी विशेष क्षेत्र का अच्छा जानकार हो सकता है या हो सकती है। शनि ग्रह का गोचर भी विवाह करवाने में मददगार बनेगा लेकिन वैवाहिक जीवन के मामले में शनि ग्रह का गोचर कमजोर परिणाम दे सकता है। मार्च के बाद शनि की दशम दृष्टि आपके सप्तम भाव पर रहेगी, जो छोटी-छोटी बातों का बतंगड़ बनवाने का काम कर सकती है।
मिथुन राशिफल के अनुसार देखा जाए तो मई महीने के मध्य के बाद बृहस्पति का प्रभाव भी सप्तम भाव पर शुरू हो जाएगा जो परेशानियों को दूर करने का काम करेगा। अर्थात परेशानियां आयेंगी और दूर हो जाया करेंगी ऐसे में आपकी कोशिश यही होनी चाहिए की परेशानियां आने ही न पाएं। इस तरह से हम कह सकते हैं कि विवाह के मामले में या साल काफी हद तक अनुकूल तो वहीं वैवाहिक जीवन के मामले में एवरेज या एवरेज से बेहतर परिणाम दे सकता है।
मिथुन राशि के लोगों का पारिवारिक व गृहस्थ जीवन
मिथुन राशि वालों का पारिवारिक औक गृहस्थ जीवन तुलनात्मक रूप से बेहतर परिणाम देता हुआ प्रतीत हो रहा है। पारिवारिक संबंधों का कारक ग्रह बृहस्पति साल की शुरुआत से मई महीने के मध्य तक कमजोर स्थिति में रहेगा। अतः इस बीच में पारिवारिक समस्याएं नए सिरे से उत्पन्न न होने पाए इस बात की कोशिश करनी होगी। वहीं मई महीने के मध्य के बाद नए सिरे से कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी। ऐसे योग बन रहे हैं। साथ-साथ पुरानी समस्याएं भी धीरे-धीरे करके ठीक होने लग जाएंगी। वहीं गृहस्थ संबंधी मामलों की बात की जाय तो इस मामले में साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है।
एक ओर जहां इस साल मई महीने के बाद राहु केतु का प्रभाव चतुर्थ भाव से दूर हो रहा है तो वहीं मार्च के बाद शनि का प्रभाव शुरू हो जाएगा। ऐसी स्थिति में गृहस्थ जीवन से संबंधित कुछ परेशानियां बीच-बीच में देखने को मिल सकती हैं। हालांकि साल की शुरुआत से लेकर मई मध्य तक बृहस्पति बीच-बीच में आपको कुछ सपोर्ट देता रहेगा लेकिन इन सबके बावजूद भी गृहस्थ मामले में इस वर्ष किसी भी तरीके के लापरवाही उचित नहीं रहेगी। सारांश यह कि पारिवारिक दृष्टिकोण से यह साल तुलनात्मक रूप से बेहतर तो वहीं गृहस्थ संबंधी मामले में मिले-जुले परिणाम दे सकता है।
ऐसा है भूमि, भवन, वाहन सुख का योग
मिथुन राशि वालों के लिए इस साल भूमि और भवन से संबंधित मामले में या साल एवरेज या एवरेज से थोड़ा सा कमजोर भी रह सकता है। विशेषकर साल की शुरुआत से लेकर मई महीने तक राहु केतु का प्रभाव चतुर्थ भाव पर रहेगा। फलस्वरुप विवादित भूमि इत्यादि खरीदने से बचना समझदारी का काम होगा। इसी तरह विवादित घर या फ्लैट भी लेना उचित नहीं रहेगा, भले ही वह कम दाम पर मिल रहा हो। कम दाम की लालच में आकर पूंजी फंसाना उचित नहीं रहेगा। हालांकि मई के बाद भी शनि की दृष्टि चतुर्थ भाव पर रहेगी लेकिन ईमानदारी वाले सौदे में शनि अच्छे परिणाम दिलाना चाहेगा।
इसे भी पढ़ें.. वृषभ राशि के लोगों के लिए बेहद खास होगा नया साल, शादी-नौकरी और तरक्की के खुलेंगे द्वार
वाहन सुख की बात की जाए तो इस मामले में भी यह साल मिले-जुले परिणाम दे सकता है। यथा संभव नए वाहन की खरीदारी करना समझदारी का काम होगा। पुराने वाहन की खरीदारी करते समय उसकी कंडीशन और कागजात इत्यादि की पड़ताल भली-भांति कर लेना उचित रहेगा।
इसे भी पढ़ें.. मेष राशि के लिए ऐसा होगा साल 2025, इन उपायों से दूर होंगे सारे संकट
साल 2025 में मिथुन राशि वालों के लिए कुछ खास उपाय बताए जा रहे हैं, ताकि वह इनका उपयोग करके अपने साल को और बेहतर कर सकते हैं….