जून के महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत त्योहार (सौ.सोशल मीडिया)
अब कुछ ही दिनों में जून का महीना शुरु होने वाला है। धार्मिक दृष्टि से जून महीना हिन्दू श्रद्धालु के लिए बड़ा महत्व रखता है। आपको बता दें, इसी महीने गंगा दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा और साथ ही इस महीने में आषाढ़ गुप्त नवरात्रि की भी शुरुआत होगी।
इसके अलावा, ज्येष्ठ पूर्णिमा और आषाढ़ अमावस्या भी इस महीने में पड़ेगी और जगन्नाथ रथ यात्रा भी इस माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी। आइए ऐसे में जान लेते हैं जून के महीने में पड़ने वाले प्रमुख व्रत त्योहारों के बारे में।
4 जून: महेश नवमी
5 जून: गंगा दशहरा
6 जून: निर्जला एकादशी
8 जून: प्रदोष व्रत 2025
10 जून: वट सावित्री पूर्णिमा व्रत
11 जून: कबीरदास जयंती, ज्येष्ठ पूर्णिमा
12 जून: आषाढ़ माह शुरू
14 जून: कृष्ण पिंगल संकष्टी चतुर्थी
15 जून: मिथुन संक्रांति
21 जून:योगिनी एकादशी
23 जून: प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
25 जून:आषाढ़ अमावस्या
26 जून:आषाढ़ गुप्त नवरात्रि
27 जून:जगन्नाथ रथ यात्रा
28 जून: विनायक चतुर्थी
5 जून 2025 को गंगा दशहरा का पावन पर्व मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करने से शरीर, वाणी और मन से जुड़े दस पापों से मुक्ति मिलती है।
निर्जला एकादशी का व्रत सबसे कठिन उपवासों में से एक माना जाता है, क्योंकि इसमें जल तक ग्रहण नहीं किया जाता। फिर भी, यह व्रत इतना पुण्यदायी होता है कि इसे रखने से वर्ष भर की सभी 24 एकादशियों का फल प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें विनायक चतुर्थी करें ये उपाय, बनेंगे नौकरी के शुभ योग, कर्ज़ से मिलेगी मुक्ति
26 जून 2025 को आषाढ़ गुप्त नवरात्रि का आरंभ होगा। इस नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा गुप्त रूप से की जाती है, जिससे साधक को शक्ति, साधना और तंत्र विद्या में सिद्धि प्राप्त होती है।
27 जून 2025 को प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण, बलराम और सुभद्रा माता रथों पर सवार होकर भक्तों के बीच नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। मान्यता है कि श्रद्धा से रथ खींचने से व्यक्ति को शुभ फल और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।