लक्ष्मी पंचमी (सौ.सोशल मीडिया)
Lakshmi Panchami 2025: धन और समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित लक्ष्मी पंचमी का पावन त्योहार हर साल चैत्र महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को धूमधाम से मनाया जाता है। साल 2025 में यह पर्व 2 अप्रैल, बुधवार को मनाया जाएगा। यह दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है।
शास्त्रों के अनुसार, इस दिन माता के भक्त देवी मां की कृपा प्राप्ति के लिए विधि विधान व्रत रखते हैं। इस व्रत को श्री व्रत के नाम से जाना जाता है। जिन लोगों के जीवन में आर्थिक समस्याएं आ रही हों उनके लिए ये व्रत बेहद कल्याणकारी माना जाता है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं लक्ष्मी पंचमी की पूजा विधि क्या है।
जानिए क्या है लक्ष्मी पंचमी 2025 तिथि व मुहूर्त
लक्ष्मी पंचमी का त्योहार 2 अप्रैल 2025, बुधवार के दिन मनाया जाएगा। पंचमी तिथि का प्रारम्भ 1 अप्रैल 2025 को 02:32 AM से होगा और इसकी समाप्ति 2 अप्रैल 2025 को रात 11:49 बजे होगी।
ऐसे करें लक्ष्मी पंचमी की पूजा
लक्ष्मी पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद माता लक्ष्मी की प्रतिमा पर कमल का फूल चढ़ाएं। साथ ही देवी को अनाज, हल्दी, गुड़ और अदरक भी अर्पित करें। लक्ष्मी जी के मंत्र और चालीसा का पढ़ें। कमल का फूल, घी, बेल के टुकड़े आदि से हवन करें। रात के समय दही और भात खाएं।
लक्ष्मी पंचमी के नियम
इस दिन व्रत में फल, दूध, और मिठाई का सेवन करें।
ब्राह्मणों को भोजन कराएं।
माता लक्ष्मी को पीली कौड़ी चढ़ाएं।
चांदी से संबंधित चीजों का दान न करें ।
तेल का दान न करें।
व्रत में मांसाहार और मदिरा का सेवन न करें। लहसुन प्याज खाने से बचें ।
धर्म की खबरें जानने के लिए क्लिक करें…
लक्ष्मी पंचमी का महत्व
ऐसी मान्यता है कि जो स्त्री इस व्रत को विधान पूर्वक करती है उसे सौभाग्य, रुप, संतान और धन की प्राप्ति होती है। शास्त्रों के अनुसार इस दिन मां की पूजा करने से मनोवांछित फल मिलता है।