शमी का पौधा लगाने को लेकर क्या कहता है ज्योतिष-विज्ञान
Shami Plant Benefits: शमी का पौधा भारतीय संस्कृति में अध्यात्म और ज्योतिष में गहरा महत्व रखता है। हिंदू धर्म में इसकी पूजा एक पवित्र वृक्ष के रूप में होती है। इसे भगवान शिव का पड़ी पौधा और शनिदेव का प्रमुख पौधा माना जाता है। कहा जाता है कि यदि घर में शमी का पौधा लगाया जाए तो उससे शनि का प्रभाव काफी हद तक कम होता है। इसके अलावा भी शमी का पौधा कई फायदे भी है। आइए जानते है शमी का पौधा लगाने के फायदे-
जानिए शमी का पौधा घर पर लगाने के लाभ
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, शमी को शनि ग्रह का कारक माना जाता है और शास्त्रों के मुताबिक इसे घर में लगाना बेहद शुभ होता है। तुलसी की तरह ही शमी के पौधे की पूजा करना बेहद लाभकारी होता है।
मान्यता है कि शमी के पौधे को घर में लगाने से शनि की दशा शांत होती है और इसलिए शनिवार के दिन शमी के पौध में घी का दीपक अवश्य लगाना चाहिए।
कहा जाता है कि प्रदोष काल में शमी के पौधे की पूजा करनी चाहिए। साथ ही उसकी जड़ों में जल अर्पित करने के बाद घी का दीपक जलाना चाहिए। इससे घर परिवार में सुख-शांति और समृद्धि का वास होता है।
ज्योतिष में शमी के पौधे का बड़ा महत्व
शमी के पौधे को सकरात्मक ऊर्जा से भरपूर माना जाता है और किसी भी अवसर पर इसकी पूजा की जाती है। हिंदुओं के एक खास पर्व दशहरे के दौरान विजय और समृद्धि का आशीर्वाद मांगने के अनुष्ठान के रूप में शमी के पौधे की पूजा की जाती है।
इसे भी पढ़ें:महिलाएं छठ पूजा में मांग से लेकर नाक तक नारंगी रंग का ही क्यों लगाती हैं सिंदूर, जानिए महत्व भी
इस पौधे को लेकर ऐसी मान्यता है कि महाभारत काल में पांडवों ने अज्ञातवास के दौरान अपने हथियार शमी के वृक्ष के नीचे छिपाए थे और इससे उन्हें वनवास से लौटने के बाद जीत मिली थी, तभी से शमी के पौधे का महत्व और ज्यादा बढ़ गया और इसकी पूजा एक पवित्र पौधे के रूप में की जाने लगी।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शमी के पौधे का संबंध शनिदेव से माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि साढ़े साती या शनि दोष के दौरान इस पौधे की पूजा करने से शनि के दुष्प्रभाव कम हो जाते हैं। यह पौधा प्रतिकूल ग्रह संरेखण के कारण होने वाली देरी, वित्तीय कठिनाइयों और व्यक्तिगत संघर्षों से राहत दिलाता है।