करवा चौथ के दिन करें ये उपाय (सौ.सोशल मीडिया)
Karwa Chauth 2025 Upay: 10 अक्टूबर 2025 को अखंड-सौभाग्य का प्रतीक करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। इस व्रत का हर हिन्दू सुहागन महिलाओं को बेसब्री से इंतजार रहता है। आपको बता दें, पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है।
इस दिन सुहागन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु की कामना के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का पारण करती हैं।
ज्योतिष-शास्त्र के अनुसार, करवा चौथ के दिन कुछ खास उपायों को करने से पति-पत्नी की रिश्ता और ज्यादा मजबूत होता और रिश्ते में गहराई आती है। ये खास उपाय वैवाहिक जीवन के क्लेश को भी दूर करने में मदद करते हैं। आप भी जान लीजिए करवा चौथ के दिन लव लाइफ को सुखद बनाने के लिए कौन-से उपाय करने चाहिए।
ज्योतिषियों के मुताबिक, वैवाहिक जीवन के क्लेश को दूर करने के लिए करवा चौथ के दिन व्रती महिलाओं को अन्य सुहागिन महिलाओं को सिंदूर, चूड़ियां, बिंदी और कपड़े दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से माता पार्वती प्रसन्न होती हैं और व्रती को अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद मिलता है और वैवाहिक जीवन खुशहाल होता है।
कहा जाता है कि, करवाचौथ व्रत के दिन पति के हाथों से मांग में सिंदूर भरवाना शुभ होता है। इससे दांपत्य जीवन में एक दूसरे का साथ बना रहता है। अगर आप चाहते है कि,आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहे तो यह उपाय करना ना भूलें।
यदि पति-पत्नी के रिश्तों में तनाव हो और एक -दूसरे की नहीं बन रही हो तो ऐसे में करवाचौथ में इस टोटके को आजमा सकते है। एक बरगत का पत्ता लें और उस पर अपने मन की बात उस पर लिखें और फिर गोल कर के सात बार अपने सर में घुमाएं। इससे आप के रिश्ते में मनमुटाव खत्म हो जायेंगे।
इसे भी पढ़ें-दिवाली से पहले कर लें वास्तु के ये उपाय, माता लक्ष्मी की मिलेगी अपार कृपा
करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं अपने पति से लाल या फिर पीले रंग की सुहाग की चीजें उपहार में लें। इससे प्रेम और सौभाग्य में वृद्धि होगी। साथी पति-पत्नी के बीच प्रेम और स्नेह बढ़ेगा।