राज पंचक ( सौ.सोशल मीडिया)
16 जून को राज पंचक शुरू हो चुका है। हिन्दू धर्म में पंचक के दौरान शुभ कार्यों को करना अशुभ माना जाता है, लेकिन ज्योतिषयों के अनुसार, पंचक काल के दौरान तुलसी की मंजरी से एक उपाय करने से धन लाभ और आर्थिक समृद्धि कर सकते है।
तुलसी को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है और यह भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय है, इसलिए तुलसी की मंजरी का उपयोग धन प्राप्ति के लिए बहुत प्रभावी माना जाता है। ऐसे में आइए जानते है इन उपायों के बारे में-
ज्योतिषयों के अनुसार, पंचक काल के दौरान अपने घर में लगी तुलसी के पौधे से सूखी हुई मंजरी इकट्ठा करें। ध्यान रहे कि तुलसी को एकादशी और रविवार को न छूएं, और मंजरी तोड़ते समय हल्के हाथों से तोड़ें ताकि पौधे को नुकसान न हो।
यदि आपके पास सूखी मंजरी नहीं है, तो आप ताजी मंजरी भी ले सकते हैं और उसे धूप में सुखा सकते हैं। यह उपाय करने से पहले स्वयं स्नान करके शुद्ध हो जाएं और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। अपने घर के पूजा स्थान को साफ करें।
मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का ध्यान करें। इकट्ठा की गई तुलसी की सूखी मंजरी को एक लाल रंग के साफ कपड़े में बांध लें। यह लाल कपड़ा नया होना चाहिए। इस पोटली को अपने घर की तिजोरी में, धन रखने वाले स्थान पर, अपनी दुकान के गल्ले में, या अपने पर्स में रख दें।
इस पोटली को रखते समय मां लक्ष्मी के किसी भी मंत्र का जाप कर सकते हैं, जैसे: “ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं श्री सिद्ध लक्ष्म्यै नमः” और “ॐ महालक्ष्म्यै नमः”।
पंचक आज से हो चुका है शुरू, इस दिशा की यात्रा न करें, और किन बातों की है मनाही, ज़रूर जानिए, कहीं बाद में पछताना न पड़ जाए
हिंदू मान्यता अनुसार, तुलसी की मंजरी में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसे धन स्थान पर रखने से मां लक्ष्मी स्थायी रूप से वास करती हैं। यह उपाय घर में धन आगमन के नए सोर्स खोलता है और आर्थिक समृद्धि को बढ़ाता है।
यह घर से दरिद्रता को दूर करता है और पैसों की कमी को समाप्त करता है। एक बार जब आप यह पोटली रख देते हैं, तो इसे बार-बार हटाने या बदलने की आवश्यकता नहीं होती. इसे वहीं रहने दें