मौनी अमावस्या (सौ.सोशल मीडिया)
Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या का हिंदू धर्म में बड़ा महत्व है। माघ माह की अमावस्या को मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, अमावस्या तिथि पर पवित्र नदी में स्नान, दान और पूजा-अर्चना करने से जीवन खुशहाल होता है। साथ ही पितरों की कृपा हमेशा बनी रहती है।
ज्योतिषयों के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन तिल दान करने से पितरों की कृपा प्राप्त होती है, और बैकुंठ लोक की प्राप्ति होती हैं। काले तिल का दान शनि दोष, पितृ दोष और आर्थिक तंगी दूर करता हैं। इस दिन पवित्र नदी में स्नान और तांबे के लोटे से शिव अभिषेक करना भी बड़ा शुभ होता है। ऐसे में आइए जानते हैं मौनी अमावस्या के दिन किए जाने वाले तिल के उपाय के बारे में –
क्या है मौनी अमावस्या 2025 दान पुण्य शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, मौनी अमावस्या की तिथि की शुरुआत 28 जनवरी को रात 07 बजकर 35 मिनट पर होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन यानी 29 जनवरी को शाम को 06 बजकर 05 मिनट पर होगा। ऐसे में मौनी अमावस्या 29 जनवरी को मनाई जाएगी।
मौनी अमावस्या के दिन करें तिल से जुड़े ये उपाय-
मौनी अमावस्या के दिन करें तिल से जुड़े ये उपाय, मिलेगा पितरों का आशीर्वाद
1 तिल का दान
मौनी अमावस्या के दिन भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करें और इसके बाद श्रद्धापूर्वक काले तिल का दान करें। माना जाता है कि तिल का दान करने से मृत्यु के बाद बैकुंठ में स्थान मिलता है और जीवन में सुख-शांति आती है।
2 शनि-दोष से मुक्ति के उपाय
जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष होता है, उन्हें मौनी अमावस्या पर काले तिल का दान जरुर करना चाहिए। ऐसा करने से कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं और जीवन में सकारात्मकता आती है।
3 आर्थिक तंगी से मुक्ति के उपाय
मौनी अमावस्या के दिन काले तिल का दान गरीबों या जरूरतमंद में अवश्य करें इससे आपकी आर्थिक और तंगी जैसी समस्याएं से छुटकारा मिलता है।
4 मोक्ष प्राप्ति के उपाय
अगर आप पितर दोष या पितरों के मोक्ष प्राप्ति के लिए पिंड दान करना चाहते है तो का काले तिल के बने लड्डू का दान किसी पवित्र नदियों मे अवश्य करना चाहिए।
लाइफस्टाइल से संबंधित ऐसी ही अन्य रोचक जानकारियों के लिए यहां क्लिक करें-
5 पितरों को प्रसन्न के उपाय
अगर आप पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो मौनी अमावस्या के दिन पवित्र नदी में स्नान करें। इसके बाद एक लोटे में जल और काले तिल ड़ालकर महादेव का सच्चे मन से अभिषेक करें। साथ ही जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें।
माना जाता है कि इस उपाय को करने से शिव जी की कृपा प्राप्त होती है। साथ ही, पितृदोष की समस्या दूर होती है।