PWD इंजीनियर हरिप्रसाद मीणा पर ACB के ऑपरेशन 'AUDI' के तहत कार्रवाई जारी
जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक सरकारी इंजीनियर की शाही जिंदगी ने सभी को हैरान कर दिया है। लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हरिप्रसाद मीणा के पास ऑडी, फोर्ड एंडेवर व स्कॉर्पियो जैसी महंगी गाड़ियां, फार्म हाउस, लग्जरी अपार्टमेंट और विदेश यात्राओं का शौक है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की ‘ऑपरेशन ऑडी’ के तहत कार्रवाई में सामने आया कि उन्होंने अपनी वैध आय से करीब 200 फीसदी ज्यादा संपत्ति जुटाई। यह आंकड़ा करीब 4 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा है। एसीबी ने मीणा को गिरफ्तार कर लिया है और अब उसकी संपत्तियों की गहन जांच चल रही है।
हरिप्रसाद मीणा और उनके परिवार के नाम पर 19 बैंक खातों का पता चला है, जिनमें करोड़ों रुपए का लेन-देन हुआ है। हैरानी की बात यह है कि उन्होंने जिन संपत्तियों और वाहनों के लिए भारी लोन लिए, उन्हें बेहद कम समय में चुकता भी कर दिया। इस पैटर्न ने जांच एजेंसियों को चौंका दिया और मामले की तह तक जाने के लिए सभी पहलुओं की छानबीन तेज कर दी गई है।
जांच में सामने आया शाही रहन-सहन
ACB ने बताया कि मीणा के पास दो ऑडी कार, स्कॉर्पियो, फोर्ड एंडेवर और एक रॉयल एनफील्ड बाइक है, जिनकी कीमत करीब दो करोड़ रुपए है। उन्होंने विदेश यात्राओं और महंगे होटलों में रहने पर 45 लाख रुपए खर्च किए। जयपुर के महल रोड स्थित यूनिक एम्पोरियम और यूनिक न्यू टाउन में खरीदे गए तीन लग्जरी अपार्टमेंट्स की कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा दौसा जिले के लालसोट तहसील में उनका एक आलीशान फार्म हाउस भी है।
राजस्थान की अन्य जरूरी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ACB की कार्रवाई और चल रही जांच
एसीबी के ऑपरेशन ऑडी के तहत जयपुर, दूदू और लालसोट के कई स्थानों पर तलाशी ली गई। मीणा के कार्यालय, जयपुर के महल गांव रोड, वीआईटी रोड और जगतपुरा स्थित संपत्तियों के अलावा उनके गांव बागड़ी में फार्म हाउस भी जांच के घेरे में है।
देश की अन्य खबरें पढ़ने के यहां क्लिक करें
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। एसीबी की कार्रवाई अभी भी जारी है और कई अन्य खुलासों की उम्मीद की जा रही है।