राजस्थान में बारिश से जलभराव
Rajasthan News: राजस्थान के डीडवाना जिले में कुचामन क्षेत्र में इस बार मानसून की पहली बारिश ने ही तबाही मचा दी है। लगभग तीन दशक बाद जोजरी नदी में पानी का तेज बहाव भारी बारिश की वजह से देखने को मिल रहा है। पहाड़ियों से उमड़ता पानी खेतों की मेड़ों को तोड़ता हुआ गांवों के भीतर तक पहुंच गया।
बता दें कि नदी में 30 साल से पानी नहीं आने पर लोगों ने वहां पर अपने घर बना लिए थे। वहीं अब जब अचानक से पानी आया तो लोग कुदरत के कहर के आगे बेबस हो गए। जोजरी नदी में इस बार पानी राहत नहीं बल्कि मुसीबत लेकर आया है।
पहाड़ों से तेज रफ्तार से बहकर आ रहे पानी ने नगवाड़ा और नालोट गांवों के खेतों को जलमग्न कर दिया है। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरीके से बर्बाद हो गई हैं। कई जगह तो मिट्टी तक बह गई, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया है।
जोजरी नदी में फिर से पानी आने से गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई है। पानी घरों तथा दुकानों तक में घुस गया, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों के घरेलू सामान खराब हो गए, वहीं दुकानदारों को व्यापार में नुकसान उठाना पड़ रहा है। ढाणियों में चारों ओर पानी भर गया, जिससे रास्ते बंद हो गए।
भारी बारिश से स्कूलों तक में पानी भर गया है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वारल हो रहा है।
डीडवाना-कुचामन जिले के #लाडनु कस्बे में कल तेज बारिश 🌧 के बाद स्टेशन रोड पर पानी का बहाव …जौहरी स्कूल में भरा पानी….!!#Didwana #Kuchaman #Ladunun #Weather #Rain 🌧 #Rajasthan pic.twitter.com/vHojFhw7fk
— Vinod Bhojak (@VinoBhojak) July 11, 2025
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गांव के बुजुर्गों का कहना है कि जोजरी नदी कभी इस क्षेत्र की शान थी, लेकिन पिछले 30 सालों से ये सूखी पड़ी थी। इस बार की बारिश ने इसको फिर से जगा दिया, लेकिन साथ ही मुसीबत भी ला दी है।
यह भी पढ़ें- Desh Ka Mausam: 2 राज्यों में मानसून मचाएगा तबाही, IMD ने बजाई खतरे की घंटी
शुक्रवार शाम मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है। इससे ग्रामीणों की चिंता बढ़ी हुई है। लोग डर रहे हैं कि अगर बारिश होती रही, तो नुकसान और भी बढ़ जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत कार्य शुरू करने की मांग की है।