प्रतीकात्मक तसवीर, नवभारत लाइव मीडिया आर्काइव
जयपुर : राजस्थान के सीकर जिले में एक पिता की क्रूरता का मामला सामने आया है। यहां आरोपी ने 5 महीने की दो बच्चियों को जमीन पर पटककर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने दोनों बच्चियों का शव घर से दो किलोमीटर दूर जमीन में ही दफना दिया। पुलिस से शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना राजस्थान के सीकर जिले के नीम का थाना इलाके की है। पुलिस सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और दोनों शव बाहर निकाले। आरोपी पिता से पूछताछ की जा रही है। आरोपी ने बच्चियों की हत्या करने की जो वजह बताई वह वाकई हैरान करने वाली थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अशोक यादव बेटा चाहता था, लेकिन उसकी दो जुड़वा बेटियां हो गई थीं। जबकि पहले से उसकी पांच साल की एक बेटी थी। इस बात को लेकर वह पत्नी से झगड़ा किया करता था। बृहस्पतिवार रात को इसी बात को लेकर उसका अपनी पत्नी अनीता से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने ये खौफनाक कांड कर दिया।
अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक रोशन मीणा ने बताया बच्चियों के मामा सुनील यादव ने कोतवाली थाने में फोन किया घटना की जानकारी दी। उसने बताया कि आरोपी अशोक ने उनकी हत्या कर शव को कलेक्ट्रेट के पास जमीन में दफना दिया है। घटना की सूचना मिलने पर एसडीएम राजवीर यादव और एफएसएल की टीम देर रात मौके पर पहुंची। घटनास्थल को सील कर दिया गया। फिर दोनों शव बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड को सौंप दिया गया।
उपनिरीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि दंपति को चार नवंबर 2024 को जुड़वा बेटियां हुई थीं, तभी से घर में विवाद चल रहा था। आरोपी ने पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर दोनों बेटियों को उठाकर बेरहमी से जमीन पर पटक दिया। घायल बच्चियों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी पिता और उसके परिजनों ने बच्चियों को दफना दिया।