एनआईए ने दाखिल की चार्जशीट।
चंडीगढ़ : चंडीगढ़ हैंडग्रेनेड मामले में रविवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। खास बात ये है कि चार्जशीट में बड़ा खुलासा करते हुए ये कहा गया है कि धमाके के लिए प्रयोग किया गया हैंडग्रेनेड पाकिस्तान में तैयार किया गया था। चार्जशीट में और भी कई बड़ी बातें सामने आई हैं। सितंबर 2024 में ऑटो रिक्शा से आए आरोपियों ने हैंडग्रेनेड से एक कोठी में हमला कर दहशत फैला दी थी।
बता दें कि पिछले साल 10 सितंबर 2024 को जिले के सेक्टर 10 में ऑटो से कुछ लोग एक कोठी के पास ऑटो से पहुंचे थे। वह खतरनाक हथियारों से लैस थे। उन्होंने कोठी में हैंडग्रेनेड से हमला किया था। इस दौरान हाउस नंबर 575 में घर के शीशे भी टूट गए थे।
चार्जशीट में यह भी बात है कि पाकिस्तान में बना HG84 हैंडग्रेनेड काफी घातक था। पाकिस्तान में बैठा आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और यूएएसए गैंगस्टर हैप्पी पासिंया ने इस ऑपरेशन को ऑपरेट किया था। दोनों आतंकियों ने मिलकर चंडीगढ़ स्थित कोठी में ग्रेनेड हमला करवाया था। कोर्ट ने इस मामले में अब अगली सुनवाई की तारीख 15 अप्रैल तय की है।
एनआई के मुताबिक टीम की जांच के मुताबिक पाक के निशाने पर पंजाब के रिटायर्ड एसपी हो सकते हैं। वह आतंकवाद मामले की जांच कर रहे हैं। इसी कारण उनके बंगले पर हमला किया गया था। इससे पहले भी 2023 में भी आतंकियों ने इसी कोठी पर हमला करने की साजिश रची थी। कोठी की रेकी भी की गई थी लेकिन वे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो सके थे।
पंजाब की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
एनआईए ने चार्जशीट में यह भी आशंका जताई है कि पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए हैंडग्रेनेड भेजवाया गया था। इससे पहले भी कई बार पंजाब और राजस्थान बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन पाए गए हैं। पाकिस्तानी ड्रोन को कई बार हवा में ही ध्वस्त किया गया है।