Teacher's Day 2025 Message: हर किसी के जीवन में एक ना एक गुरु जरूर होता है। माता-पिता के बाद स्कूल में शिक्षक ही हमारे लिए भगवान होते है जो जीवन की राह दिखाते है। गुरु के बिना जिस तरह ज्ञान अधूरा उस तरह ही जब ज्ञान मिल जाए तो जीवन पूरा हो जाता है। शिक्षक दिवस के मौके पर आप भी अपने गुरु को शुभकामना संदेश दे सकते है।
शिक्षक दिवस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाता है। शिक्षक दिवस हर साल 5 सितंबर को मनाया जाता है। यह दिन दुनियाभर के सभी शिक्षकों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
भारत के दूसरे राष्ट्रपति के साथ ही एक महान शिक्षक, दार्शनिक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर को हुआ था। उन्हीं की जयंती के उपलक्ष्य में इस दिन को भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। पहली बार शिक्षा दिवस वर्ष 1962 में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के रूप में मनाया गया। तबसे लेकर यह परंपरा लगातार जारी है।
शिक्षक दिवस जैसे खास दिन को मनाने का उद्देश्य खास तौर पर शिक्षकों के ज्ञान, नेतृत्व और समाज सेवा का सम्मान करना होता है। इस खास शिक्षक दिवस के मौके पर स्कूल-कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण, एवं सम्मान समारोह आयोजित किए जाते हैं।
शिक्षक हमारे जीवन के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। माता-पिता हमें जीवन देते हैं, परंतु जीवन को सही दिशा देने का कार्य शिक्षक करते हैं। वे न केवल हमें पुस्तकों का ज्ञान प्रदान करते हैं बल्कि अच्छे संस्कार, अनुशासन और चरित्र निर्माण की शिक्षा भी देते हैं।
हर साल मनाया जाने वाला शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि, हम अपने शिक्षकों का सदैव सम्मान करें और उनके मार्गदर्शन को जीवनभर याद रखें। शिक्षकों द्वारा दिए अच्छे और सच्चे सबक को जीवन में उतारना चाहिए ताकि हम भारत के सच्चे नागरिक बन सकें। यह सभी गुरू के ज्ञान से ही संभंव हो पाता है।