नई दिल्ली: टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया है। जिसके बाद टीम इंडिया का जश्न देखने लायक था। कई खिलाड़ी खुशी से रोने लगे थे। जिसमें स्टार प्लेयर विराट कोहली का भी नाम है। कोहली बाद में अपने परिवार से मजाकिया अंदाज में भी बात करते दिखाई दिए। उस दौरान वह फनी फेस बनाकर अपने बच्चों को एंटरटेन भी करते नजर आए।
परिवार के साथ वीडियो कॉल पर विराट कोहली
अक्सर देखा जाता है कि कोहली माच के बाद अपनी पत्नी अनुषका शर्मा से वीडियो कॉल पर बात करते हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद भी कुछ ऐसा ही देखने मिला। इस दौरान वह अपने आंसू भी नहीं रोक पाए थे।
उसके बाद वह इमोशन को कंट्रोल में करके अपने मजाकिया रूप में वापस आ गए। जहां उन्होंने अपने बच्चों से भी बातचीत की और उन्हें खूब एंटरटेन किया। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
कॉल के दौरान, कोहली ने अपने बेटे अकाय और बैटी वामिका के साथ मस्ती-मजाक करते हुए मजाकिया चेहरे बनाए और आंसुओं के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।
ज्यादातर विराट कोहली अजीबोगरीब चेहरे बनाते कैमरे में कैद हो जाते हैं। इस भी कुछ ऐसा ही देखने मिला। वह अपने बच्चों को एंटरटेन करने के लिए फनी फेस बनाते कैमरे में कैद हो गए।
सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वह अक्सर अपने परिवार के साथ ऐसे ही हस्ते-मजाक करते दिखाई देते हैं।
टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में कोहली ने असाधारण प्रदर्शन किया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 76 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
बता दें कि विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने चैंपियन बनते ही यह घोषणा कर दी कि यह उनका आखिरी टी20 क्रिकेट मुकाबला था।