रक्षाबंधन का त्योहार 19 अगस्त को मनाया जाने वाला हैं तो वहीं पर यह दिन भाई औऱ बहन को समर्पित दिनों में से एक होता है इस दिन बहनें अपने भाई को राखी बांधती हैं। लड़कियां इस दिन भाई के लिए राखी के ट्रेंडी डिजाइन सेलेक्ट करने से लेकर अपने लुक तक के लिए खास तैयारियां करती हैं। इस मौके पर लड़के भी पीछे नहीं रहें इसके लिए आज हम आपको कुछ ट्रेंडी कुर्ता डिजाइन बता रहे हैं जो आपको काफी पसंद आएंगे।
इस दिन आप एक्टर टाइगर श्रॉफ के डिजाइन वाला फ्लोरल प्रिंट कुर्ता पहन सकते हैं लाइट पीच कलर का शाइन फैब्रिक के साथ आपको कई कलर इसमें मिल जाएंगे और आप शानदार नजर आएंगे।
राखी के मौके पर आप सिंपल सोबर ट्रेडिशनल लुक अपना सकते हैं इसके लिए कार्तिक आर्यन के इस कुर्ता डिजाइन से आइडिया लें। इसमें यलो कलर के कुर्ते के साथ काइट डिजाइन के बूटे हैं यह कई कलर में मिलते है।
राखी के मौके पर आप एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा का स्टाइल अपना सकते हैं इसके लिए नेवी ब्लू कुर्ता को पैंट स्टाइल पायजामा के साथ पेयर किया है. कुर्ते पर गोल्डन लाइट एंब्रॉयडरी की गई है।
राखी के मौके पर आप प्री-ड्रेप्ड धोती का फैशन स्टाइल भी अपना सकते हैं इसके लिए एक्टर अर्जुन कपूर का स्टाइल फबेगा।
लॉन्ग की बजाय शॉर्ट कुर्ता आजकल काफी पसंद किए जा रहे हैं और ऐसे कुर्ता को फॉर्मल पैंट या फिर लूज पायजामा के साथ पेयर किया जा सकता है।