Rose Day Hairstyles: आने वाले 7 फरवरी से वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत होने वाली है तो वहीं पर प्यार के इस त्योहार में गोते लगाने के लिए कपल्स ने तैयारी कर ली है। वैलेंटाइन डे के मौके पर लाल रंग पहनना हर कोई पसंद करता है औऱ बेहतरीन स्टाइल हो तो क्या बात है। वैलेंटाइन डे के पहले दिन आप लाल रंग के आउटफिट के साथ इस खास तरह की हेयर स्टाइल को चुन सकते है।
हाफ रोज बन- आपके बालों में जुड़े के साथ गुलाब होना बड़ा ही शानदार होता है। आप रोज डे के दिन कोई एथनिक ड्रेस पहन रही हैं तो आप यह हेयरस्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आपको पहले सारे बालों को कर्ल करना है। इसके बाद सारे बालों का आधा हिस्सा निकालकर उसे गुलाब का शेप दे दें फिर इसे पर्ल मोती के साथ सजा दें।
गुलाब जैसा बन- गुलाब जैसा बन- रोज डे के दिन आप अगर अलग लुक चाहती है तो, इस स्टाइल को चुन सकती है।इसके लिए सबसे पहले आपको बाल धोकर सुखाना है फिर आपको सारे बालों को कर्ल कर लेना है। कर्ल को सेट करने के लिए हेयर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल कर सकती हैं। फिर एक के बाद एक बालों का पार्टिशन कर के एक-एक लेयर का गुलाब बना दें। इसके बाद इसे बन की तरह मोड़ लें और बालों में पर्ल लगा लें।
बन में लगाएं गुलाब का फूल - रोज डे के दिन आप इस हेयरस्टाइल को चुन सकते है। आपको सबसे पहले यह एक टाइट बन बनाना है फिर उसमें तीन-चार गुलाब के फूल लगाने हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप आगे के बालों की भी कोई डिजाइन बना सकती हैं।
हाफ पार्टिशन बन- रोज डे पर लड़कियां आज कल ट्रेडिशनल ड्रेस भी पहन रही हैं। ये नए ट्रेंड का हिस्सा है। अगर आप भी कुछ ऐसा पहन रही हैं तो इस हेयरस्टाइल को जरूर फॉलो करें। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए सबसे पहले अपने बालों का हार्ड कर्ल करें। फिर बाकी बालों को तीन पार्ट में डिवाइड कर लें और धीरे-धीरे इन्हें गुलाब का शेप दे दें। इससे आपको यह शानदार लुक मिल जाएगा।
ओपन हेयर में लगाएं गुलाब-रोज डे पर यह हेयर स्टाइल चुन सकती है इसके लिए आप बालों को कर्ल या स्ट्रेट कर सकती हैं फिर इसमें तीन से चार गुलाब लगाकर सिक्योर कर लें। ये स्टाइल आपके लिए बड़ी अच्छी लगेगी।