Suit Design Style: शादियों का सीजन चल रहा है यहां पर हल्दी, मेहंदी से लेकर हर फंक्शन बेहद खास रहता है। यहां पर शादी के हर फंक्शन को आप खास बनाना चाहते है तो यहां पर सूट के फैब्रिक की एक से बढ़कर एक डिजाइंस ट्राई कर सकते है।
1- सिल्क फैब्रिक- यहां पर शादी के सीजन में आप सिल्क फैब्रिक आउटफिट्स ट्राई कर सकते है। जो आपके लुक को रॉयल टच देने का काम करेगा। वहीं इस तरह का सूट के साथ आप फुटवियर में मोजरी साथ ही में पर्ल वर्क वाले झुमके स्टाइल कर सकती हैं।
2- फ्लोरल योक डिजाइन सूट-यहां पर शादी के हर फंक्शन में खुद को बेस्ट बनाने के लिए इस आउटफिट को ट्राई कर सकते है। यह सूट फ्लोरल पैटर्न में है और इस तरह का सूट न्यू लुक पाने के लिए बेस्ट है। यह सूट आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ मिल जायेगा । इस तरह का आउटफिट आप बाजार या ऑनलाइन प्लेटफार्म से 1500 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।
3.एम्ब्रॉयडरी सूट -आप यहां पर एम्ब्रॉयडरी में कुछ चाहती हैं तो आप इस तरह का सूट हल्दी सेरेमनी में पहन सकती हैं जो आपके लुक को स्टाइलिश लुक देने का काम करेगा।
कॉटन बांधनी प्रिंट सूट -आप यहां पर शादी जैसे मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। जो ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए बेस्ट है। इस सूट में प्रिंट करके बेहद ही खूबसूरत डिजाइन बनाया गया है और इस सूट को आप 1,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकती हैं।