Fancy dress for Republic Day : गणतंत्र दिवस आने में जहां पर कुछ दिन बाकी है वहीं पर हर साल 26 जनवरी को यह राष्ट्रीय त्योहार मनाया जाता है। इस खास मौके पर स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते है फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चे स्वतंत्रता सैनानियों के वेश में आते हैं और देशभक्ति दिखाते हैं। इस खास दिन पर आप बच्चों को इन तरीके से तैयार कर सकते है।
गांधी जी- आप गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में गांधीजी की तरह अपने नन्हें को तैयार कर सकते है। इसके लिए आप गेटअप के तौर पर हल्के खादी के कपड़े, चश्मा, लकड़ी की छड़ी और गांधी टोपी ले सकते है। वैसे तो इस समय सर्दी का मौसम होता है इसके लिए स्किनवियर ड्रेस जरूर पहनाएं।
रानी लक्ष्मीबाई- अगर आपकी बेटी स्कूल के फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में भाग ले रही है तो आप उसे रानी लक्ष्मीबाई का लुक दे सकते है इसके लिए आप तैयार करने के लिए नौवारी साड़ी पहनाएं। सिर पर पगड़ी, नाक में नथ हाथों में चूड़ियों के साथ तलवार उनके लुक को पूरा करेगी। इसके अलावा आप नकली तलवार को भी एड कर सकते है।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस- गणतंत्र दिवस के मौके पर फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में आप नेताजी सुभाष चंद्र बोस का लुक बच्चे को दे सकते है। इसके लिए मिलिट्री ड्रेस और हैट, छड़ी जरुर दे इसके अलावा हाथ में तिरंगा देना बेहद जरूरी होता है।
भारत माता- गणतंत्र दिवस के मौके पर आप अपनी बेटी को भारत माता की तरह तैयार कर सकते है। इसके लिए उन्हें ऐसी सफेद साड़ी पहनाएं, जिसके किनारों पर तिरंगा लगा हो। उनके हाथ में भी तिरंगा थमा दें और सिर पर मुकुट अवश्य ही पहनाएं।
क्रांतिकारी भगत सिंह- गणतंत्र दिवस के मौके पर आप युवा क्रांतिकारी भगतसिंह का लुक भी बच्चें को दे सकते है। आप भी चाहें तो गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को भगत सिंह के लुक में तैयार करें। यदि बच्चे को भगत सिंह बना रही हैं तो उन्हें भगत सिंह का नारा जरूर याद कराएं।
आर्मी ऑफिसर- गणतंत्र दिवस के मौके पर आप आर्मी सेना के अधिकारी वाला गेटअप चुन सकते है यह हर बच्चे में देशभक्ति जाग्रत करेगा।