Year Ender 2024: यहां पर साल 2024 बीतने में जहां पर दिसंबर का महीना सबसे अंतिम है तो वहीं पर साल अपनी कई यादें और ट्रेंड्स को अपनाने साथ लेकर जा रहा। इसमें हर कोई जानना चाहता होगा कि साल 2024 में कौनसे होम डेकोर के डिजाइन सबसे ज्यादा ट्रेंड में रहे।
ईको फ्रेंडली डिजाइन- साल 2024 में टिकाऊ से भी ज्यादा से होम डेकोर करने का ट्रेंड देखने को मिला है। इनमें रिसाइकिल किए गए सामान, ईको फ्रेंडली फर्नीचर और एनर्जी एफिशिएंट डिजाइन शामिल हैं। इस साल बांस, कॉर्क और अन्य रिन्यूएबल सामान से तैयार फर्नीचर और डेकोर क्राफ्ट का ट्रेंड था।
विंटेज होम डेकोर -2024 में पुरानी यादों को सजाने का ट्रेंड काफी बढ़ा है, जिसमें विंटेज इंस्पार्यड सजावट वापसी कर रही है। इनमें मिड सेंचुरी की मॉर्डन क्लीन लाइन्स, रेट्रो कलर्स पैलेट पॉपुलर हुए हैं। साथ ही बोल्ड पैटर्न, रिच कलर्स और पीतल-कांच से बर्तन और सजावटी सामान के साथ ग्लैमर भी 2024 में जोड़ा गया है।
स्मार्ट होम डेकोर में- टेक्नोलॉजी का बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल किया गया है। साल 2024 में घर के डिजाइन के साथ टेक्नोलॉजी को जोड़कर घर को बड़ा और यूनिक दिखाने में मदद मिली। इसमें छिपे हुए स्पीकर और रिट्रेक्टेबल स्क्रीन शामिल है। जबकि एडजस्टेबल लाइटिंग सिस्टम नैचुरल लाइट की छाप छोड़ता है।
हाथ से बनी हुई चीजों की ओर लोगों का रुझान बढ़ने से हैंडक्राफ्टेड सामान की डिमांड काफी बढ़ी है। सिरेमिक और मिट्टी के बर्तन लिविंग स्पेस में अट्रैक्शन जोड़ते हैं। हाथ से बने हुए गलीचे, थ्रो और कुशन एक कंफर्टेबल और पर्सनल टच वाला माहौल देते हैं।