Latest Wedding Jhumka designs: देवउठनी एकादशी के बाद से शादी की शुरुआत हो गई है। घर में शादी हो तो शॉपिंग करने में हमेशा कन्फ्यूज हो ही जाते है। लड़कियों के लिए आउटफिट्स से लेकर ज्वेलरी के लिए कंफ्यूजन ही रहता है। क्या पहनें, और क्या नहीं। आज हम आपको वेडिंग के लिए ऐसे कुछ 4 अट्रैक्टिव झुमका डिजाइन के बारे में बता रहे है जो वेडिंग लुक को बढ़ा देते है।
पर्ल विद कुंदन स्टोन लॉन्ग इयररिंग्स- आज कल शादियों में लंबे झुमका डिजाइन का चलन है। यहां पर साड़ी या लहंगा पहन रही है तो आप यह स्टाइल चुन सकते है। इन इयररिंग्स में नीचे की साइड छोटी-छोटी बहुत झुमकियां हैंग हो रही हैं। ऐसे में लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है। किसी भी आउटफिट में झुमके अच्छे लगेंगे और पोनी हेयर स्टाइल लुक चुन सकते है।
कुंदन झुमके- शादियों के सीजन में महिलाओं के लिए आउटफिट्स से ज्यादा झुमकों का काफी शौक रहता है। कुंदन ज्वेलरी इनमें से एक है। अगर आप शादी के फंक्शन में अपनी ड्रेस की मैचिंग के झुमके पहनने का सोच रही हैं, तो इस तरह के मल्टी झुमकी वाले कुंदन झुमके खरीद सकती हैं। इसे आप लहंगे के साथ पहन सकते है। इसके अलावा आप अपने ऑउटफिट की मैचिंग के खरीद सकती हैं। इन झुमकों के संग हाफ तक हेयर लुक रखें।
अमेरिकन डायमंड इयररिंग्स- वेडिंग सीजन में महिलाएं हर आउटफिट के साथ इस इयररिंग्स को पहन सकते है। वेडिंग में क्लासी और एलिगेंट लुक के लिए यह इयररिंग्स बेस्ट रहेंगे।अगर आपको लांग इयररिंग्स कैरी करना पसंद है फिर तो यह आपके लिए परफेक्ट रहेंगे। इनको आप साड़ी के संग पहन सकती हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको सभी कलर के स्टोन में मिल जाएंगे।
गोल्डन ब्रास इयररिंग्स- अगर आप शादी के सीजन में कुछ एथनिक पहनना चाहते है तो यहां पर इस ज्वेलरी को पहन सकते है। अगर शादी के लिए आपने कोई गोल्डन आउटफिट लिया है तो यह ईयररिंग्स आपके काम के है। ब्रास के इन इयररिंग्स पर ग्रीन और रेड स्टोन के साथ पर्ल बीड्स भी लगे हैं। इस तरह के इयररिंग्स आपको रॉयल लुक देते हैं।