ईद-उल-जहां का त्यौहार 17 जून को मनाया जा रहा है यह दिन मुस्लिम धर्म में सबसे खास दिन में से एक होता है इस दिन ईद को धूमधाम से मनाया जाता है। खास मौके पर अगर आप भी अपने लुक को बदलने की सोच रहे है तो आपको इसकी शुरुआत आउटफिट से करनी चाहिए। इसलिए आज हम आपके कंफ्यूजन को दूर करते हुए इस प्रकार के आउटफिट की ट्रेंड बता रहे हैं जो आपको काफी पसंद आएंगें।
फ्लेयर प्लाजो विद फुल स्लीव कुर्ती- ईद के मौके पर नए डिजाइन के आउटफिट में आप फ्लेयर्ड प्लाजो के साथ फ्लेयर्ड डिजाइन वाली फुल स्लीव कुर्ती का कॉम्बिनेशन चुन सकते है। यह आपके लुक को बढ़ा देगी।
जरदोजी गोल्डन बॉर्डर सूट- ईद के मौके पर आप कुछ फैंसी और गोल्डन चमकीला सा पहनना चाहती है तो यह जरदोजी गोल्ड बॉर्डर वाला सूट पहन सकती है। इसके साथ आप मांग टीका और हैवी इयररिंग्स जैसी एक्सेसरीज तो औऱ भी बेहतर है।
चिकन घरारा सूट- ईद के मौके पर आप चिकनकारी घरारा सूट का स्टाइल भी चुन सकते है यह कंफर्टेबल होने के साथ ही दिखने पर क्लासिक होते है। इस स्टाइल में आप व्हाइट या लाइट कलर चुन सकती हैं।
कॉटन शरारा सेट- ईद के लिए आप कॉटन के शरारा सेट को स्टाइल कर सकती है जो देखने के साथ ही पहनने पर भी शानदार नजर आते है। इसे पहनने के लिए आप सिंपल कुर्ती के साथ सिंपल सलवार या फैंसी सा स्टाइल चुन सकते है।