New Year 2025: भारत को दुनिया में संस्कृति और आध्यातमिक देश के रूप में जाना जाता है। यहां के मंदिरों में हर श्रद्धालु की आस्था बसती है इसमें नए साल आने में कुछ दिन ही शेष बचे है। 1 जनवरी को नए साल के मौके पर आप भगवान का आशीर्वाद पाना चाहते है तो भारत के कई फेमस मंदिरों में दर्शन कर सकते है। यहां पर दर्शन करने का आपको खास फल मिलता है।
काशी विश्वनाथ मंदिर- उत्तरप्रदेश के काशी में स्थित यह प्राचीन शिव मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। जहां पर नए साल पर भक्त यहां आकर गंगा में स्नान कर बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर अपने साल की शुरुआत करते हैं। इसके अलावा वाराणसी की गलियों और घाटों में भक्त भक्तिमय रंग में नजर आते है।
श्री सिद्धिविनायक मंदिर- महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में स्थित यह मंदिर प्राचीन श्रीगणेशजी का मंदिर है। नए साल के पहले दिन भी इन मंदिरों में खासी भीड़ नजर आती है। यहां पर बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए भक्त बड़ी संख्या में पहुंचते है गणपति जी का आशीर्वाद लेने से पूरे साल शुभता और समृद्धि मिलती है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर- मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मंदिर महाकालेश्वर सबसे फेमस प्लेस में से एक है। यहां पर नए साल के मौके पर भक्तों की भीड़ रहती है इसके अलावा इस मौके पर भक्त विशेष पूजा और आरती में भाग लेते हैं। महाकाल की महिमा इस साल आप पर बनी रहती है।
स्वर्ण मंदिर - पंजाब की खास जगहों में से एक अमृतसर का स्वर्ण मंदिर इस लिस्ट में शामिल होता है। स्वर्ण मंदिर या हरमंदिर साहिब सिख धर्म का सबसे पवित्र स्थल है। नए साल की शुरुआत अमृतसर में गुरुवाणी सुनकर और सेवा कर भक्त करते हैं।
वैष्णो देवी मंदिर - जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी का मंदिर सभी मंदिरों में सबसे खास है। इस मंदिर में श्रद्धालु कठिन चढ़ाई करके माता के दर्शन करने पहुंचते हैं। यहां पर दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ रहती है तो वहीं पर दर्शन करने से सुख-समृद्धि सालों-साल रहती है।