अब त्योहारों के बाद वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ऐसे में आप भी किसी रिश्तेदार और दोस्त की शादी में जरूर जा रहे होंगे।
बता दें कि शादी में सुंदर दिखने के लिए लड़कियां महंगे से महंगे पार्लर जाती है, लेकिन आप घर पर भी इन कुछ टिप्स को अपनाकर नेचुरल ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं।
प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण स्किन डैमेज होने लगती है। आपके पास नियमित रूप से पार्लर जाकर फेशियल और क्लींजिंग करने का टाइम नहीं है। तो इसके लिए हफ्ते में 2 बार स्क्रब जरूर करें।
आपके चेहरे पर पिंपल ज्यादा हैं तो स्क्रब करने से बचें वरना एक्सपर्ट की सलाह लें इसके बाद स्किन टाइप के मुताबिक फेस पैक का इस्तेमाल करें।
स्किन के हेल्दी और ग्लोइंग बनाएं रखने के लिए आप कई तरह के घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन को नेचुरल तरह से पोषण मिलेगा।
अगर आपके चेहरे पर दाग धब्बे ज्यादा है तो हल्दी, बेसन, मुल्तानी मिट्टी या चंदन फेस पैक जैसे किसी भी तरह का फेस पैक हफ्ते में 2 बार लगा सकते हैं।
या फिर आपके लिए क्लींजिंग के बाद मसाज करना काफी लाभदायक हो सकता है। इसलिए आप फेस सीरम या ऑयल या बर्फ से चेहरे की सही तरीके से मसाज करें। इसके लिए आप फेस रोलर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
दरअसल आप फेशियल एक्सरसाइज करेंगे तो इससे स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही मसाज और फेशियल एक्सरसाइज से रिलैक्स फील भी होगा।