स्टेडियम में होने वाली देशों की परेड की परंपरा से अलग यहां 6 किलोमीटर की परेड आस्टरलिज ब्रिज से शुरू हुई जिसमें 85 नावों में 205 देशों के 6800 से अधिक खिलाड़ी सवार थे और एक शरणार्थी ओलंपिक टीम भी थी।
राष्ट्रपति एमैन्युअल मैकरोन ने खेलों की शुरूआत की घोषणा की जिससे अगले 16 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ की औपचारिक शुरूआत भी हो गई।
उद्घाटन समारोह में फ्रांस के महान फुटबॉलर जिनेदीन जिदान को पहले से रिकॉर्ड किये गए वीडियो में ओलंपिक मशाल के साथ पेरिस की सड़कों पर दौड़ते दिखाया गया।
परेड में फ्रांस की वर्णमाला के क्रम के अनुसार टीमों का आगमन हुआ। इसके अनुसार परेड में भारतीय दल 84वें नंबर पर आया।
परेड में भारतीय दल 84वें नंबर पर आया। भारतीय दल की अगुवाई दो ध्वजवाहकों दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू और टेबल टेनिस दिग्गज अचंत शरत कमल ने की।
उद्घाटन समारोह के दौरान महिला खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ध्वज के तीन रंगों से बनी साड़ी और पुरूषों ने कुर्ता पायजामा पहना था। भारत के 78 खिलाड़ियों और अधिकारियों ने इसमें भाग लिया।
अमेरिकी पॉपस्टार लेडी गागा ने अपने सुरों से समा बांधा। उद्घाटन समारोह का निर्देशन थॉमस जॉली ने किया था।
ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में फ्रांस की पॉप स्टार आया नाकामुरा ने भी परफॉर्म कर समा बांधा। इस दौरान वो गोल्डन ड्रेस में दिखाई दी।
ओलंपिक के उद्घाटन के दौरान भव्य लाइट शो भी रखा गया। जिसे देख मनमोहक नज़ारा देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
परेड समाप्त होने के बाद मशाल से बड़े से हॉट एयर बलून को एकता के संदेश के साथ जलाया गया जो हवा में जाकर ठहर गया। इसी के साथ उद्घाटन समारोह का समापन हुआ।