Modi Swearing-in Ceremony: नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। श्री नरेन्द्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली।
ये जीत मोदी के लिए लगातार तीसरा कार्यकाल है, पीएम मोदी पिछले 24 साल से सत्ता के शिखर पर हैं। आइये 7 तस्वीरों में देखते हैं मोदी की 7 शपथ-
बता दें कि ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के आदर्श वाक्य से प्रेरित होकर, पीएम मोदी ने शासन में एक आदर्श बदलाव की शुरुआत की है जिससे समावेशी, और भ्रष्टाचार मुक्त शासन का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
पीएम मोदी इससे पहले 2014 से 2019 और 2019 से 2024 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं। उन्हें अक्टूबर 2001 से मई 2014 तक के अपने कार्यकाल के साथ गुजरात के सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले सीएम होने का गौरव प्राप्त है।
PM Modi ( Image- Social Media)
इसका श्रेय केंद्र सरकार द्वारा गरीबों के हित को ध्यान में रखते हुए लिए गए विभिन्न पहलों और निर्णयों को जाता है।
बता दें कि 26 मई 2014 को 64 साल की उम्र में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने और 30 मई 2019 को 69 साल की उम्र में दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने।
और अब पीएम नरेंद्र मोदी 9 जून 2024 को 74 साल की उम्र में तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने है।