सस्पेंस और थ्रिलर… ये एक ऐसा जॉनर है जिसको काफी लोग देखना पसंद करते हैं। जब कोई साइको किलर फिल्म हो तो उसकी हाइप ऑटोमैटिक बढ़ जाती है।
Netflix पर ऐसी कई फिल्में हैं जो आपको ये एड्रेनल रश दे सकती हैं। आज हम आपके लिए एक ऐसी ही फिल्म की रिकमेंडेशन लाए हैं जिसको देखते हुए आपका सीट से उठना भी मुश्किल हो जाएगा।
फिल्म का नाम है ‘Dont Move’ जो आपको आसानी से Netflix पर मिल जाएगी। ये फिल्म इस वक्त दुनियाभर में काफी नाम कमा रही है। 1 घंटा 32 मिनट की इस फिल्म की कहानी में हर मोड़ पर आपको बढ़िया सस्पेंस मिलेगा।
ये एक साइको किलर की कहानी है, जो आपके होश उड़ा देगी। एडम शिंडलर और ब्रायन नेट्टो के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है।
Netflix की ऑफिशियल वेबसाइट की मानें तो इन दिनों ये फिल्म ग्लोबल ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप पर है। इस फिल्म को अब तक 28 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
जबकि इसे रिलीज हुए अभी 1 महीना भी नहीं हुआ है। ‘Dont Move’25 अक्टूबर 2024 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी, जिसके बाद ये ग्लोबली जहां नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
तो वहीं भारत में ये चौथे नंबर पर है। डोंट मूव में फिन विटट्रॉक भी हैं जिन्होंने फिल्म में निगेटिव रोल निभाया है।
फिल्म की कहानी की तो ‘Dont Move’एक अमेरिकी क्राइम थ्रिलर है, जिसमें केल्सी एल्बिल लीडरोल में हैं। इसमें केल्सी के किरदार का नाम है इरिस. केल्सी ने अपनी एक्टिेंग से फिल्म में जान डाल दी है।