New Year Trip- सर्दियों के मौसम की शुरुआत के साथ ही एक महीने बाद नए साल 2025 की शुरुआत होने वाली है हर कोई अपने नए साल के जश्न को खास बनाने के लिए कई जगहें प्लान करते है। आज हम आपको उत्तराखंड-हिमाचल के इन 5 हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे जो घूमने के लिए बेस्ट रहेंगे।
कानाताल हिल स्टेशन -यह हिल स्टेशन उत्तराखंड में स्थित है। पको नये साल पर कानाताल हिल स्टेशन जरूर घूमना चाहिए यह हिल स्टेशन देहरादून के पास है।
मसूरी हिल स्टेशन - इसे हिल स्टेशनों की रानी कहा जाता है आप नए साल पर यहां पर घूमने का प्लान कर सकते है। यह हिल स्टेशन दुनियाभर के टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है।
कसौली हिल स्टेशन-हिमाचल प्रदेश में है यह शिमला से भी सुंदर है।इस हिल स्टेशन की पौराणिक मान्यता भी है क्योंकि यहां हनुमानजी आए थे यहां पर आप घूमने का प्लान करें।
चैल हिल स्टेशन-हिमाचल प्रदेश में है हिल स्टेशन बेहद सुंदर है और यहां आप बादलों से घिरे हुए हिमालय को निहार सकते हैं।