लेबनान की राजधानी बेरुत (Beirut) 4 अगस्त 2020 को दो धमाकों के बाद दहल गई थी। इन धमाकों में 113 लोगों की मौत हुई है और हजारों की संख्या में लोग घायल हुए थे। धमाके के पहले और बाद की तस्वीरों को देखकर यह समझा जा सकता है कि लेबनान की राजधानी किस त्रासदी से गुजरी है। अब 'हयात नाज़र' नामक एक कलाकार ने बेरुत विस्फोट में हुए नुकसान कांच व मलबे की मदद से 'द लेडी ऑफ द वर्ल्ड' मूर्ति बनाई है।
[caption id="attachment_187800" align="alignnone" width="960"]
'हयात नाज़र' नामक एक कलाकार ने बेरुत विस्फोट से टूटे कांच व मलबे की मदद से 'द लेडी ऑफ द वर्ल्ड' मूर्ति बनाई है।[/caption]
[caption id="attachment_187801" align="alignnone" width="1080"] मूर्ति में एक क्षतिग्रस्त घड़ी 6:08 पर अटकी हुई है, जो 4 अगस्त 2020 की है। जानकारी हो कि यह विस्फोट का समय था।[/caption]
[caption id="attachment_187803" align="alignnone" width="720"]
लेबनान की राजधानी बेरुत में 4 अगस्त 2020 को एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ था। जिसमें कई लोगों की मृत्यु हुई तथा हजारों लोग घायल हुए।[/caption]
बेरुत बंदरगाह के वेयरहाउस में करीब 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट रखा हुआ था, जिसमें मंगलवार को विस्फोट हो गया, जिसके चलते बेरुत के बड़े हिस्से को नुकसान पहुंचा। [/caption]
[caption id="attachment_187804" align="alignnone" width="1200"]
इस विस्फोट की गूंज निकोसिया शहर में सुनी गई। निकोसिया साइप्रेस की राजधानी है, जो विस्फोट वाले स्थल से 240 किलोमीटर दूर है।[/caption]
[caption id="attachment_187806" align="alignnone" width="1024"] भू-वैज्ञानिकों का यह मानना है कि विस्फोट 3.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाले भूकंप के बराबर था।[/caption]
[caption id="attachment_187807" align="alignnone" width="768"]
दूसरे धमाके के बाद आसमान में आग का एक गुबार देखा गया और इसके तुरंत बाद टोरनेडो जैसा झटका महसूस किया गया।[/caption]
[caption id="attachment_187809" align="alignnone" width="2000"]
विस्फोट के परिणामस्वरूप बेरुत में लगभग 2.5 से 3.0 लाख लोग बेघर हो गए और लगभग 3 से 5 अरब डॉलर का नुकसान हुआ।[/caption]