एक मशरूम, दवाई के लिए मशहूर होगा शायद ही आप कम ही जानते होंगे। यहां पर हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक स्टोर पर रखे एक यूनिक लाल रंग के मशरूम ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस मशरूम के फायदे जानकर आप चौंक जाएंगे।
ऋषि मशरूम है गुणकारी (सो.सोशल मीडिया)
Reishi Musroom- वैसे तो कई तरह के मशरूम है लेकिन एक मशरूम, दवाई के लिए मशहूर होगा शायद ही आप कम ही जानते होंगे। यहां पर हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक स्टोर पर रखे एक यूनिक लाल रंग के मशरूम ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं। इस मशरूम के फायदे जानकर आप चौंकने पर भी मजबूर हो जाएंगे।
लाल कलर के इसस मशरूम का वजन 5.5 से 6 किलोग्राम है. सिर्फ इसका वजन ही नहीं बल्कि इसकी कीमत भी भारी भरकम है।
यहां पर इस मशरूम की कीमत 5 लाख रुपये है तो, पारंपरिक एशियाई चिकित्सा में पिछले 2,000 वर्षों से किया जा रहा है. इसे “अमरता की मशरूम”के नाम से भी जाना जाता है। यह लाल रंग का होने के साथ ही चिकनी, मोम जैसी सतह के कारण अलग नजर आता है।
रीशी मशरूम व्हाइट ब्लड सेल्स को सक्रिय कर डिफेंस सिस्टम को मजबूत करने में मदद करती है।
इस मशरूम का इस्तेमाल करने से नींद संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए किया जाता है. ये अनिद्रा (Insomnia) के लक्षणों को कम कर सकती है।
ये मशरूम एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन को कम करने में सहायक होते हैं. इससे त्वचा, बाल और ओवरऑल हेल्थ बेहतर बनी रहती है।
रिसर्च के मुताबिक, रीशी मशरूम ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है। वहीं पर शरीर में ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन को कम करने में सहायक होते हैं।