Emergency Kit- इन दिनों भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है। इस तनाव के माहौल में कब जंग छिड़े या फिर किसी प्रकार की स्थिति बन जाए इसके लिए आपको इमरजेंसी में कुछ चीजों को अपना पास रखना चाहिए। इसकी जानकारी देश के हर नागरिक को होना चाहिए। इमरजेंसी किट में किन चीजों को जरूर शामिल करें चलिए जानते है।
1) कैश- किसी भी आपातकाल की स्थिति में डिजिटल पेमेंट बंद होने की संभावना रहती है और तब आपके पास कैश पैसे होने चाहिए। ताकि जरूरत के समय आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
3) पानी की बोतल- यहां पर आपातकाल की स्थिति में आप पानी की बोतल साथ रख सकते है। बुजुर्ग और बच्चे हों तो उनके लिए ऐसी बोतल रखें जिससे आपदा की स्थिति में उनको पानी पीने में दिक्कत न हो।
5) मेडिकल बॉक्स- इमरजेंसी में आपके पास एक इमरजेंसी मेडिकल बॉक्स होना ही चाहिए, जिसे हम फर्स्ट एड बॉक्स भी कहते हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए जरूरी मेडिसिन जैसे खांसी की दवा, बुखार, सरदर्द की दवा, पेट की दवा, रुई, पट्टी, ऑइंटमेंट साथ रखें।
6) जरूरी दस्तावेज- आपके पास अपने सारे जरूरी दस्तावेज की तस्वीर फोन के क्लाउड में और साथ ही इनकी हार्ड कॉपी एक जगह पर होनी चाहिए। इन दस्तावेजों में आपका नागरिकता प्रमाण पत्र से लेकर डिग्री तक शामिल है।
7) सूखा खाना- इमरजेंसी की स्थिति में आपके पास ड्राई फ्रूट, बिस्किट, नमकीन के छोटे पैकेट्स होने चाहिए।अगर आपको कोई हेल्थ प्रॉब्लम है तो इससे जुड़ी खाने की चीजें इस बैग में रखें।
7) पावर बैंक और चार्जर - इमरजेंसी के दौरान आपको साथ में पावर बैंक और चार्जर रखना न भूलें। आप कहीं भी रहें, ये आपके काम आएंगी। आपका मोबाइल फोन चार्ज रहेगा।आपको समय-समय पर लोगों से संपर्क करने में आसानी होगी।
8-बैटरी से चलने वाला रेडियो- यहां पर इमरजेंसी के दौरान आपको बैटरी वाला रेडियो रखना चाहिए।अपने पास एक बैटरी से चलने वाला रेडियो रख सकते हैं।