टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने बेहद बोल्ड अंदाज में अपने फैंस को ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’ (International Women’s Day) की बधाई दी हैं।
Kamya Punjabi
अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बिकिनी तस्वीर पोस्ट कर महिलायों के लिए एक मैसेज पोस्ट किया है। काम्या पंजाबी ने बोल्ड तस्वीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा ‘सांस लो, हवा को महसूस करो, दुनिया तुम्हारी है! तुम मजबूत हो तुम सुंदर हो तुम तुम हो जाओ चिल्लाओ जोर से… उन्हें बताएं कि यह उर है जीवन नू अपनी शर्तों पर जीएगा…. महिलाओं को क्या हासिल हो सकता है इसकी कोई सीमा नहीं है…. इसके लिए जाओ… सभी प्यारी महिलाओं को हैप्पी महिला दिवस इस दुनिया में…’ काम्या पंजाबी का ये पोस्ट और बिकिनी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।