7 सितंबर से गणेशोत्सव की शुरुआत जहां पर होने जा रही हैं वहीं पर भक्त घर औऱ पंडालों में भगवान श्रीगणेश का आगमन करेंगे। यहां पर गणेश चतुर्थी पर आप भी अपने घर पर गणपति स्थापना का प्लान कर रहे हैं औऱ बप्पा को शानदार तरीके से लाने का प्लान कर रहे हैं तो यह बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज आपको पसंद आ सकते है। इसके जरिए आप अपने बप्पा का मंडप तैयार कर सकते है।
रंग-बिरंगी लाइटिंग औऱ दीये -अगर आप गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना करने जा रहे हैं , तो गणेशजी के मंडप के लिए रंग-बिरंगी लाइटिंग और दीये के जरिए घर सजाएं।
इको-फ्रेंडली सजावट- अगर आप गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना करने जा रहे हैं, तो पंडाल या घर के मंदिर को सजाने के लिए इको-फ्रेंडली आइडिया अपनाएं इसके साथ रंग-बिरंगे फूलों की तोरण भी लगा सकते है।
गुब्बारों से सजाएं- अगर आप गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना करने जा रहे हैं, तो गणेशजी के जन्म की तरह उनके स्थापना स्थल को गुब्बारों से सजाएं। घर के मंदिर को गुब्बारों से सजाएं दीवारों पर रंग-बिरंगे गुब्बारे सजाएं।
फूलों और पत्तियों से सजावट- अगर आप गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना करने जा रहे हैं , तो प्राकृतिक सजावट के लिए फूलों और पत्तियों का उपयोग करें, ताजे फूलों के गुच्छे और हरे पत्तों से आप एक सुंदर और ताजगी भरी सजावट तैयार कर सकते हैं।
गणेश की थीम पर सजावट- आप यहां पर गणेश चतुर्थी पर गणेश स्थापना करने जा रहे हैं , तो आप गणेश जी के पसंदीदा व्यंजनों की सजावट कर सकते हैं, जैसे मोदक और लड्डू, इनके लिए छोटी-छोटी झांकियों या डेकोरेटिव प्लेट्स का इस्तेमाल करें।या फिर DIY का तरीका भी सही हैं।