Propose Day Ring Designs: आज 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है इसमें सप्ताहभर कोई ना कोई दिन मनाया जाएगा। प्यार के मौसम में दूसरा दिन प्रपोज डे को समर्पित होता है इस दिन हर कोई अपने पार्टनर को गिफ्ट या रिंग देते है। वहीं पर यह दिन प्यार का इजहार करने का खास दिन है। इस मौके पर अगर आप भी अपने पार्टनर को कुछ खास करना चाहते हैं रिंग देने का प्लान है तो आज हम आपको खास डिजाइंस की रिंग की जानकारी देंगे।
हार्ट डिजाइन वाली रिंग - प्रपोज डे के मौके पर आप अपने पार्टनर को रिंग पहनाने वाले है तो दिल वाली डिजाइन वाली डिजाइन से बेस्ट कोई नहीं हो सकती है। यहां पर रिंग हाथों की सुंदरता को बढ़ाती है दिल का रिश्ता जोड़ती है। ये छोटे और बड़े दोनों तरह के डिजाइन में मिल जाती है, जिससे आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं। इससे लुक भी अच्छा लगता है।
डबल लेयर रिंग करें गिफ्ट- प्रपोज डे के मौके पर आप रिंग खरीदने का प्लान कर रहे है और कुछ डिफरेंट स्टाइल की तलाश है तो डबल लेयर वाली रिंग आपके हाथों में बेहतर लगती है। इसकी दोनों लेयर से हाथों की सुंदरता दोगुनी हो जाती है। इस तरह की रिंग के साथ आपको हाथों में ज्यादा चीजें पहनने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे ही आपके हाथों की सुंदरता बढ़ जाती है
सिंगल स्टोन वाली रिंग- इस डिजाइन की रिंग तो आप देखते ही है यह हर किसी पसंद होती है यहां पर सिंगल स्टोन की रिंग आप खरीद सकते है। आप भी इसी तरह की रिंग से अपने पार्टनर को प्रपोज कर सकते हैं। इसे देखने के बाद वो काफी खुश हो जाएगी। साथ ही, उसे हर आउटफिट के साथ स्टाइल करेगी।