1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की संसद में बजट पेश करने वाली हैं. यह बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और 1 फरवरी को संसदीय बजट पेश होगा।
निर्मला सीतारमण इस बार बजट पेश करके लगातार 8वीं बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड बनाने वाली है। इससे पहले, सी.डी. देशमुख ने 1951 से 1956 के बीच लगातार 6 बार बजट पेश किया था।
मोरारजी देसाई भी 6 बार बजट पेश कर चुके थे, लेकिन उनके नाम पर कुल 10 बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि मोरारजी देसाई देश के प्रधानमंत्री भी रह चुके हैं।
यूपीए सरकार के कार्यकाल में वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने 9 बार बजट पेश किया था। जबकि प्रणब मुखर्जी ने वित्त मंत्री के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान 8 बजट पेश किए हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वर्ष 1991 से लेकर 1995 के बीच लगातार पांच बार बजट पेश किया, जब वह पीवी नरसिम्हा राव सरकार में वित्त मंत्री थे।