ऑफिस का नाम आते ही दिमाग में आते हैं सूट-बूट या फिर वेस्टर्न ड्रेसेस, लेकिन ऐसा नहीं है। क्लासी लुक पाना हो तो इन्हें ट्राई कर सकते है।
हैंडलूम साड़ियां हर मौके के लिए परफेक्ट होती हैं। आप कसावु साड़ी ऑफिस के लिए अपनी वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
वैसे तो ये साड़ी खास मौको जैसे त्योहारों आदि पर पहनी जाती हैं, लेकिन वर्कप्लेस के लिए भी ये बेस्ट ऑप्शन है।
क्योंकि साड़ी आइवरी कलर की होती है, जिसपर सिंपल गोल्डन काम किया जाता है। वहीं ये पहनने में काफी कंफर्टेबल रहती है।
ऑफिस में अगर देसी में जलवा बिखेरना है और क्लासी लुक चाहिए तो आप फुल नेक वाला सूट कैरी कर सकती है।
बता दें कि ब्लैक और आलमंड शेड वाला चूड़ीदार सूट कैरी कर सकती है, जिसके दुपट्टे पर गोल्डन लेस लगाई गई है, जो आपको आकर्षक बना सकता है।
ऑफिस के लिए अपनी वार्डरोब में कॉटन फैब्रिक की लाइट कलर वाली साड़ियां कैरी कर सकती हैं।
इसके लिए आप एक्ट्रेस से आइडिया लें है। जिनका लुक एलिगेंस से भरपूर हो। बता दें कि ऑफिस के लिए आप एथनिक लुक का भी आइडिया लें सकते है।