आज महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के 60वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी पत्नी लता और पुत्रवधू वृषाली ने ठाणे स्थित शुभ-दीप के निवास पर जाकर उन्हें बधाई दी और जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
एकनाथ शिंदे ने अपने परिवार ने साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने केक काटा, जिसमें लिखा था पिताजी को जन्मदिन की खूब-खूब बधाई।
इस अवसर पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू, एकनाथ शिंदे के पिता संभाजी शिंदे, पत्नी लता शिंदे, बेटे सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे, पोते रुद्रांश और शिंदे परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को उनके 60वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पोस्ट पर लिखा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। मै आपकी लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं। साथ ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
हर साल की तरह इस साल भी एकनाथ शिंदे ने अपने जन्मदिन के अवसर पर ठाणे शहर के किसान नगर क्रमांक 2 स्थित गंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे और भगवान शिव और शंकर की पूजा की।
एकनाश शिंदे को जन्मदिन पर कार्टूनिस्ट आर.के.लक्ष्मण ने खास तोहफा दिया। एकनाथ शिंदे ने उनका धन्यवाद करते हुए लिखा, मेरे के साथ आम आदमी का हाथ है जब मैं मुख्यमंत्री था, तो हमेशा कहता था कि मैं कॉमन मैन हूं 'सीएम' यानी 'मुख्यमंत्री' नहीं, लेकिन जब मैं उपमुख्यमंत्री बना, तो कहने लगा कि मैं डीसीएम यानी 'आम आदमी को समर्पित' हूं। आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर एक मित्र ने मुझे यह अनोखा उपहार दिया। यह छवि प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण की कोख से जन्मे 'कॉमन मैन' की है, जो बड़े विश्वास के साथ मेरे कंधे पर हाथ रख रहे हैं। कॉमन मैन द्वारा मेरे कंधे पर रखा गया विश्वास ही मेरे लिए हमेशा उनके लिए काम करने की प्रेरणा है।
इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने किसान नगर में शिवसेना शाखा का दौरा किया, जहां से उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी। उन्होंने सभी स्थानीय नागरिकों से भी बातचीत की। इस अवसर पर सभी नागरिकों और शिवसैनिकों ने साहेब को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
एकनाथ शिंदे किसान नगर स्थित शिवसेना शाखा में पहुंचे, जहां से उन्होंने राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी, और स्थानीय नागरिकों और बाल गोपाल से मिले और स्कूल की सामग्री वितरित की। साथ ही शिंदे ने उनकी शुभकामनाएं भी स्वीकार कीं।