सर्दियों के मौसम में कपड़े पहनने के स्टाइल में बदलाव किए जाते है। अगर आप सर्दी से बचते हुए कंफर्ट वाले आउटफिट्स की तलाश में है तो आप इन खास स्टाइल को अपना सकते है।
रफल मिडी विंटर ड्रेस- यहां पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप इस स्टाइल को चुन सकते है। इसकी फ्लोइंग डिजाइन सर्दी में स्टाइलिश महसूस कराती है, इसे घुटने तक बूट्स और मिनिमल एक्सेसरीज के साथ पहनें और अपनी स्टाइल स्टेटमेंट बनाएं।
स्ट्राइप्ड बॉडीकॉन विंटर ड्रेस- विंटर सीजन में आप इस स्टाइल को चुन सकते है। वर्टिकल और डायगोनल स्ट्राइप्स इसे मॉडर्न और एट्रैक्टिव बनाते हैं।
मिडी विंटर ड्रेस- सर्दियों के मौसम में आप इस ड्रेस को चुन सकते है।ऊन या फ्लीस-लाइन ड्रेस आपके शरीर को गर्मी प्रदान करती है. इसे बेल्ट और लंबी कोट के साथ स्टाइल करें।
निटेड मिनी विंटर ड्रेस-सर्दियों के सीजन में आप मुलायम और गर्म कपड़े के आउटफिट को चुन सकते है। इसे आप ट्रेंच कोट के साथ स्टाइल करें या फिर शॉर्ट वेस्ट और जैकेट के साथ कैजुअल लुक पाएं।
हाई नेक विंटर ड्रेस-यह सर्दी के मौसम का ड्रेस है।इसे बूट्स और न्यूट्रल कोट के साथ स्टाइल करें।