Diwali Decoration Ideas in 15 minutes: दिवाली का त्योहार आने वाला है यह सबसे खास त्योहारों में से एक होता है। घर और ऑफिस को सजाने के लिए दिवाली से पहले ही सजावट की तैयारी हो जाती है। अगर आप भी कम समय में दिवाली की तैयारी करना चाहते है तो यह आइडियाज आपके काम आ सकते है। केवल 15 मिनट में आपके दीवाली की तैयारी हो जाती है।
दिवाली की पूजा का स्थान घर को साफ रखना जरूरी होता है। इसके लिए आप घर को साफ-सुथरा रखें और पीले या लाल कपड़े से सजाएं. छोटी-सी थाली में फूल, चावल और कुमकुम रखकर भगवान लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति के सामने रखें. चाहें तो बैकग्राउंड में लाइट्स लगाकर मंदिर को और खूबसूरत बना दें। इसके अलावा घर के कमरे या हॉल की चीजों में बदलाव कर सकते है ताकि लुक बदल जाएं। वहीं पर कुशन कवर या पर्दे भी बदल सकते हैं. इससे घर की लुक और भी निखर जाएगी।
दिवाली पर फूलों और दीयों का महत्व होता है जो आप सजावट के लिए इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आप दरवाजे पर गेंदे और आम के पत्तों की तोरण लगा दें।घर के कोनों, खिड़कियों और मंदिर के पास छोटे-छोटे दीये रखें, इससे रोशनी के साथ-साथ पॉजिटिव एनर्जी भी फैलती है। सजावट के लिए आप चाहें तो फ्लोटिंग कैंडल्स या पानी में रखे फूलों से भी बाउल डेकोरेशन कर सकती हैं।
दिवाली के डेकोरेशन में आप फेयरी लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते है। यह हर फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट होता है। इसमें दीवारों, बालकनी, शीशे या पर्दों पर लटकाकर घर को इंस्टेंट ग्लो दे सकते हैं। वहीं पर वॉर्म व्हाइट या मल्टीकलर लाइट्स इस्तेमाल करके आप दिवाली की शाम को रंगीन बना सकते है।
दिवाली के मौके पर आप घऱ की सजावट के लिए रंगोली को अपना सकते है। कम समय में आप रंगोली के स्टिकर्स या स्टेंसिल का उपयोग कर सकते है। अगरबत्ती, सुगंधित कैंडल्स या एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर लगाएं, ताकि घर में खुशबू और पॉजिटिविटी दोनों बनी रहें।
दिवाली के डेकोरेशन में आप सेंटर टेबल औऱ कॉर्नर डेकोरेशन कर सकते है। इसके लिए घर के सेंटर टेबल पर एक छोटी सी ट्रे में दीये, फूल, और छोटी मूर्तियां रख दें. आप चाहें तो ग्लास जार में सूखे फूल और एलईडी लाइट्स डालकर भी डेकोरेशन कर सकती हैं।