खूबसूरत होने के लिए केवल चेहरे की देखभाल करना जरूरी नहीं होता है, बालों को भी स्टाइल करना जरूरी है। शादी हो या किसी फंक्शन में हर किसी को बालों को कैसी हेयर स्टाइल दें इसका कंफ्यूजन होता है। अगर आप भी ऐसे ही किसी कंफ्यूजन में फंस गए है तो आपके लिए हम लेटेस्ट और ट्रेंडी हेयरस्टाइल के आइडियाज लेकर आए है जो बालों के लुक को बदल देते है।
1. गोटा पट्टी ब्रेड – आप किसी भी फंक्शन के लिए इस हेयरस्टाइल को चुन सकती है। यह आपको लेटेस्ट और ट्रेडिशनल टच देने का काम करता है।बस एक खूबसूरत सी गोटा पट्टी लें और उसे अपनी चोटी के साथ हल्के-हल्के लपेट लें. इससे आपकी चोटी बिल्कुल फैंसी और फेस्टिव दिखेगी. साथ ही कपड़ों के साथ मैचिंग गोटा पट्टी का यूज करें। चोटी बनाने के लिए बालों में सीरम जरूर बनाएं यह हेयरस्टाइल हर साड़ी पर जंचता है।
2-फ्लावर बन- आप शादी या किसी फंक्शन के लिए इस हेयरस्टाइल को चुन सकती है। इसके लिए आप एक स्लीक या मेसी बन बनाकर उसमें गजरा, गुलाब के फूल या आर्टिफिशियल फ्लावर्स लगाएं.बालों में पहले सीरम या क्रीम लगाएं जिससे हेयर बन स्मूथ बने फिर बन बनाने के बाद उसे पिन्स से अच्छे से सेट करें। फूल सेट करने से हेयरस्टाइल बदल जाती है।
3. ओपन हेयर विद साइड ब्रेड- आप बालों में यह हेयरस्टाइल बना सकते है।बालों को अच्छे से सुलझाकर सामने की एक साइड से एक छोटी ब्रेड बनाएं और पीछे की तरफ टक करें बाकी बालों को खुला छोड़ दें. हल्के वेव्स या कर्लिंग आयरन से बालों में कर्ल्स डालें. साथ ही सामने से कुछ बाल छोड़ें, जिससे चेहरा और भी प्यारा दिखेगा। यह बेहतर लुक देता है।
4. मेसी ब्रेड – यह हेयरस्टाइल हर किसी की पसंद होती है। बालों को स्टाइलिश देने के लिए यह मेसी ब्रेड हेयरस्टाइल अच्छी होती है।इसे बनाने के लिए पहले हल्का बैक कॉम्ब करें, जिससे वॉल्यूम बने फिर एक ढीली चोटी बनाएं और उसे हल्के-हल्के खींचें ताकि वो मेसी लुक दे. लास्ट में हल्का हेयर स्प्रे करके सेट करें।
5. हाफ ओपन हेयरस्टाइल – आप यह हेयरस्टाइल को चुन सकते है। इसमें बालों के दो साइड से थोड़े बाल लें और पीछे क्लचर, पिन या बीडेड क्लिप से टक कर दें. आप चाहें तो हल्का कर्ल या स्ट्रेटनिंग करें. फ्रंट से कुछ बाल छोड़कर सॉफ्ट लुक बना सकती हैं।