Gudi Padwa 2025: महाराष्ट्र के खास त्योहार में से एक गुड़ी पड़वा खास होता है। इस खास आयोजन को नए साल से जोड़कर देखा जाता है इसमें घर में रंगोली बनाते हैं, खूब सारा पकवान पकता है, बच्चों के लिए नए कपड़े लिए जाते हैं। इस मौके पर आप पूजा-पाठ करने के लिए तैयार हो रही है तो महाराष्ट्रीयन लुक को परफेक्ट करना नहीं भूलें। इसके लिए आप इन चीजों के जरिए अपना लुक संवार सकती है।
1. ट्रेडिशनल नथ -यहां पर महाराष्ट्रीयन लुक के लिए सबसे खास पारंपरिक नथ होती है इसके लिए आप नए ज्वेलरी डिजाइन के साथ नथ खरीद सकते है। यहां पर आप क्लासिक लुक के लिए आप साड़ी के साथ मोती जड़ा हुआ गोल्डन नथ ले सकती हैं. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए इसके साथ बालों में गजरा लगाएं. स्लीक बन क्रिएट करें और बाकी ज्वेलरी को लाइट रखें।
2. चांदबाली- महाराष्ट्रीयन लुक के लिए आप चांदबाली को स्टाइल में चुन सकते है। आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एथनिक आउटफिट्स के साथ चांदबाली पेयर कर सकती हैं. ये किसी भी आउटफिट को अल्ट्रा ट्रेडिशनल वाइब देते हैं। इसकी कई डिजाइंस आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन मिल जाएगी।
3. चूड़ियां- यहां पर किसी भी पारंपरिक लुक के लिए चूड़ियों का होना भी जरूरी होता है। यहां पर आप खूबसूरत कड़े, लाख की चूड़ियां, सिप का चूड़ा, शंखा पोला, गोल्डन बैंगल्स आदी. ये सभी महिलाएं अलग-अलग तरह से कैरी करती हैं। इसके अलावा अपने गुड़ी पड़वा लुक को एक चमकदार और कलरफुल टच देना चाहती हैं, तो New Jewellery Design में गोल्ड, ग्लास या फिर कुंदन के बैंगल्स ट्राय कर सकती हैं।
4. जूती- गुड़ी पड़वा के मौके आप अपना ट्रेडिशनल लुक अपना सकते है इसके लिए साड़ी के साथ पेयर करने के लिए आप गुड़ी पड़वा के मौके पर एम्ब्रॉयडरी डिजाइन या फिर मोती और स्टोन जड़ी हुई जूती ले सकते हैं. इससे हम चलने में कंफर्टेबल रहेंगे और कोई काम करने में भी परेशानी नहीं होगी।
5. कोल्हापुरी चप्पल- महाराष्ट्रीयन लुक को कंप्लीट करने के लिए कोल्हापुरी चप्पल का स्टाइल भी बेस्ट है। अगर आप पारंपरिक तरीके से महाराष्ट्रियन स्टाइल में साड़ी कैरी कर रही हैं और इसके साथ पेयर करने के लिए एक अच्छा-सा फुटवियर लेना चाहती हैं, तो कोल्हापुरी चप्पल से बेहतर विकल्प कुछ भी नहीं।