अपने कई इंटरव्यूज में आयुष्मान इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि उन्हें सिंगिंग और एक्टिंग का शौक बचपन से ही रहा है। अपने कॉलेज के दिनों में भी एक्टर ने कई सिंगिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया।
उन्होंने अपनी लाइफ में काफी स्ट्रगल किया है। एक वक्त ऐसा भी था, जब वो दोस्तों के साथ दिल्ली से मुंबई जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन में पैसों के लिए गाना भी गाया करते थे। इस बात का खुलासा आयुष्मान ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया है।
एक्टर ने बताया, उस वक्त हमारे पास इतने पैसे नहीं होते थे, लेकिन हम फिर भी खूब मस्ती किया करते थे। ऐसे में जब भी हम ट्रेन में होते थे, गाना गाने लगते हैं। लोग हमें गानें के लिए पैसे देते थे।
उन्होंने ये भी बताया कि एक बार उनका गाना लोगों को इतना पसंद आ गया था कि लोगों ने उन्हें खूब सारे पैसे दिए थे। एक्टर ने बताया कि वो पैसे इतने थे कि उन पैसों से वो दोस्तों के साथ गोवा घूमने चले गए थे।
कॉलेज खत्म करते ही आयुष्मान मुंबई पहुंचे, जहां उन्हें असली संघर्ष का सामना करना पड़ा। काफी दिनों तक संघर्ष के बाद उन्हें एमटीवी के शो ‘रोडीज’ में काम मिला। इस शो में उन्होंने अपनी धाक जमाई और ट्रॉफी जीतकर शो से बाहर आए।
धीरे-धीरे आयुष्मान के करियर को हवा मिली और उन्होंने बतौर वीडियो जॉकी एमटीवी के साथ काम करना शुरु किया। यहीं से उन्हें फिल्म 'विक्की डोनर' का ऑफर मिला। ये उनकी पहली फिल्म थी, जिसने उन्हें सुपरहिट बना दिया।
इसके बाद उन्हें भूमि पेडनेकर के साथ ‘दम लगाके हईशा’ में काम करने का मौका मिला। आज एक्टर टॉप स्टार्स की लिस्ट आते हैं। आयुष्मान ने करोड़ों की संपत्ति हासिल कर ली है और उनकी नेटवर्थ 80 करोड़ रूपए है।