मैच के बीच एल्विश यादव को मिली जान से मारने की धमकी (फोटो सोर्स-इंस्टाग्राम)
Elvish Yadav Death Threat: ‘बिग बॉस’ विनर रह चुके एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी इन दिनों ECL 2024 मैच को लेकर लाइमलाइट में बनें हुए हैं। एल्विश हरियाणवी हंटर्स टीम के कैप्टन हैं और मुनव्वर मुंबई डिसरप्टर्स टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। ये मुकाबला इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडिम में हुआ। शुरु में 2 दिन मैच में काफी नोकझोंक देखने को मिली। मैच के बीच बवाल तब मचा, जब ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर को मैच के बीच में जान से मारने की धमकी मिली।
सोशल मीडिया पर इस मैच के कई वीडियोज और फोटोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें ये देखा जा सकता है कि ऑफिसर्स ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरा स्टेडियम खाली करवा दिया। सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को देखते हुए एंट्री गेट भी सील कर दिया गया। खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और मैच को रोककर स्टेडियम को खाली करवा दिया।
एल्विश के फैंस ने मैच को लेकर बड़ा अपडेट भी शेयर किया। बताया जा रहा है कि स्टेडियम से दर्शकों को बाहर निकालने के बाद मैनेजमेंट की देखरेख में मैच को फिर से जारी रखा गया। इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा हुआ है। अब तक एल्विश या फिर इवेंट आयोजकों की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
कल रात ECL Tournament के दौरान एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी मिलती हैं जिसकी सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंच खेल को रोक दिया व स्टेडियम ख़ाली करवा दिया जिसके बाद सुरक्षा जांच की गईं और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम कर खेल दुबारा शुरू किया गया। #ElvishYadav pic.twitter.com/oAqh5v6G9b — जादोजी (@_yadav_jiii) September 16, 2024
‘फ्री प्रेस जर्नल’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक एल्विश को जान से मारने की ये धमकी मुनव्वर फारुकी के खिलाफ खेलने की वजह से मिली है। एल्विश को लोगों ने बुरा भला भी कहा और जान से मारने की धमकी तक दे दी। जिसकी वजह से पूरा स्टेडियम खाली करवाना पड़ा और बिना ऑडियंस के ही मैच खेला गया।
यह भी देखें-Hina Khan की हिम्मत देख फैंस कर रहे वाहवाही, कैंसर से जंग की बीच दिखा एक्ट्रेस का नया अवतार
मैच के दौरान मुनव्वर और एल्विश बातचीत करते दिखे और दोनों ने एक-दूसरे को गले भी लगाया। इसे देखकर एल्विश के फैंस गुस्सा हो गए और उन्हें देशद्रोही और हिंदू विरोधी का टैग दे दिया। वहीं मुनव्वर फारुखी को भी जान से मारने की धमकियां दी जाने लगीं।